इटावा।शहर के बरहीपुरा स्थित दिगंबर जैन मंदिर में मेडिटेशन गुरु मुनि श्री 108 विहसंत सागर महाराज जी ससंघ के सानिध्य और विधानाचार्य पंडित मनीष जैन शास्त्री (इटावा वाले) के मार्गदर्शन में श्री 1008 सिद्धचक्र महामंडल विधान महोत्सव, विश्व शांति महायज्ञ एवं रथयात्रा महोत्सव का शुभारंभ हुआ।
कार्यक्रम की शुरुआत प्रातःकाल भव्य मंगल कलश घटयात्रा से हुई, जो गाजे-बाजे के साथ बरहीपुरा जैन मंदिर से प्रारंभ होकर लालपुरा सहित विभिन्न मार्गों से होते हुए पुनः मंदिर परिसर में संपन्न हुई विधान के प्रथम दिवस पर मंगल कलश स्थापना, भगवान जिनेंद्र का अभिषेक व शांतिधारा की गई। प्रतिदिन प्रातः 6:30 बजे से जापानुष्ठान, 7 बजे से अभिषेक-शांतिधारा, 8:30 बजे नित्य पूजन एवं सुबह 9 बजे प्रवचन होंगे।शाम 7 बजे से महाआरती, शास्त्र प्रवचन व सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।यह आयोजन चंदनवाला किशनलाल जैन परिवार द्वारा किया जा रहा है।
