भरथना में जनप्रतिनिधियों के प्रयास बेअसर जान जोखिम में डाल रहे राहगीर

भरथना,इटावा। भरथना को जाम मुक्त और सुगम यातायात वाला कस्बा बनाने के लिए सपा और भाजपा दोनों पार्टियों के सांसदों व विधायकों ने कई बार पहल की,लेकिन सभी प्रयास अब तक नाकाम साबित हो रहे हैं। मुख्य मार्ग की खस्ताहाल स्थिति और जर्जर नाले की वजह से आए दिन वाहन फँस रहे हैं, जिससे लोगों की जान पर बन आती है।

गुरुवार की दोपहर एक बार फिर बड़ा हादसा टल गया जब ओवरब्रिज से पाली-बम्बा मार्ग पर बकेवर रोड की ओर जा रही एक कार जर्जर नाले में धँसने से बाल-बाल बची।
जानकारी के अनुसार,कार चालक रविकांत दुबे निवासी आदर्श नगर भरथना अपने साथी के साथ बकेवर रोड की ओर किसी कार्य से जा रहे थे। सामने से आ रहे वाहनों को साइड देने के दौरान उन्होंने जैसे ही कार को थोड़ा किनारे किया, नाले की दीवार धसक गई और कार आधी लटक गई। चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए समय रहते कार से कूदकर अपनी जान बचाई। घटना के बाद मार्ग पर कई घंटे तक भीषण जाम लगा रहा।

स्थानीय लोगों ने ट्रैक्टर की मदद से कार को बाहर निकालने का प्रयास किया, लेकिन इसमें लंबा वक्त लग गया। आखिरकार कड़ी मशक्कत के बाद कार को नाले से बाहर निकाला जा सका।

इस दौरान मौके पर बड़ी संख्या में लोग एकत्र हो गए और प्रशासन व जनप्रतिनिधियों के प्रति नाराजगी जताई। भरथना निवासी अमित कुशवाहा का कहना है कि सांसद और विधायक केवल घोषणाओं तक सीमित हैं, जबकि मुख्य मार्ग का हाल दिन-प्रतिदिन बदतर होता जा रहा है। नाले की दोनों ओर इतनी कम चौड़ाई बची है कि दो वाहन एक साथ निकलना मुश्किल हो गया है।

स्थानीय निवासियों ने कहा कि प्रशासन और जनप्रतिनिधि इस मार्ग की मरम्मत व चौड़ीकरण को लेकर ठोस कदम नहीं उठा रहे हैं। आए दिन किसी न किसी वाहन के फँसने से जाम की स्थिति बन जाती है। कुछ दिन पहले भी इसी स्थान पर एक अन्य कार नाले में लटक गई थी, तब भी बड़ी दुर्घटना टल गई थी।

लोगों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही नाले की मरम्मत व मार्ग चौड़ीकरण का कार्य नहीं कराया गया, तो किसी दिन बड़ा हादसा हो सकता है। प्रशासन को तत्काल इस दिशा में गंभीरता से कदम उठाने की आवश्यकता है ताकि इस खतरनाक मार्ग पर आने-जाने वालों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *