लौह पुरुष’ सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर ‘रन फॉर यूनिटी’ का आयोजन

इटावा (उत्तर प्रदेश): आज दिनांक 31 अक्टूबर 2025 को लौह पुरुष, भारत रत्न सरदार वल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयंती के अवसर पर जनपद इटावा में ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ (National Unity Day) बड़े उत्साह के साथ मनाया गया।

​कार्यक्रम का मुख्य आयोजन रिजर्व पुलिस लाइन में किया गया, जिसका शुभारंभ जिलाधिकारी (DM) शुभ्रान्त कुमार शुक्ल और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से किया।

​राष्ट्रीय एकता की शपथ और ‘रन फॉर यूनिटी’

​कार्यक्रम की शुरुआत में जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय ने उपस्थित सभी पुलिस अधिकारियों, कर्मचारियों, छात्रों और नागरिकों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई।

​शपथ ग्रहण के तुरंत बाद, दोनों अधिकारियों ने ‘रन फॉर यूनिटी’ (Run for Unity) को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह दौड़ रिजर्व पुलिस लाइन से शुरू होकर एसएसपी चौराहा, सरदार वल्लभ भाई पटेल चौराहा (पक्का तालाब) और नुमाइश चौराहा से होते हुए वापस पुलिस लाइन इटावा में संपन्न हुई।

​पटेल जी का जीवन प्रेरणा स्रोत: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक

 

​इस अवसर पर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए राष्ट्र की एकता, अखंडता और राष्ट्रीय एकीकरण के संदेश से अवगत कराया।

​उन्होंने कहा, “लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी का जीवन हम सभी के लिए प्रेरणा स्रोत है। उनकी दृढ़ इच्छाशक्ति और देशप्रेम की भावना से ही आज हम एक अखंड भारत के रूप में खड़े हैं। हमें उनके आदर्शों पर चलते हुए राष्ट्र की एकता और सुरक्षा के प्रति समर्पित रहना चाहिए।”

​उन्होंने आगे इस बात पर जोर दिया कि “राष्ट्र की एकता और अखंडता ही हमारी सबसे बड़ी शक्ति है — यही सरदार पटेल जी का सच्चा संदेश है।”

​इस महत्वपूर्ण आयोजन में अपर पुलिस अधीक्षक नगर अभयनाथ त्रिपाठी, अपर पुलिस अधीक्षक अपराध सुबोध गौतम, सी ओ सिटी अभय नारायण राय, सी ओ आयुषी सिंह समस्त क्षेत्राधिकारी व पुलिस के अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण, रिक्रूट आरक्षी, व्यापार मंडल के सदस्य, स्कूली छात्र-छात्राएँ, तथा बड़ी संख्या में आम नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *