इटावा।एमनीव विज़न स्कूल, इटावा में चल रहे एन.सी.सी. एडवांस्ड ट्रेनिंग कैम्प में ग्रुप हेडक्वार्टर आगरा से डिप्टी कमांडर कर्नल प्रभात कुमार मिश्रा का आगमन हुआ।उनके साथ कैम्प कमांडेंट सुधांशु द्विवेदी उपस्थित रहे।उनके स्कूल पहुँचने पर चेयरमैन अतिवीर सिंह यादव,वाइस- चेयरमैन डॉ.विकास यादव,मैनेजिंग डायरेक्टर सलिल यादव,प्रधानाचार्य पंकज शर्मा तथा मुख्य प्रशासक अधिकारी मनोज श्रीवास्तव ने पुष्पगुच्छ देकर हार्दिक स्वागत किया।

कर्नल प्रभात कुमार मिश्रा ने कैम्प का व्यापक निरीक्षण करते हुए विभिन्न प्रशिक्षण सत्रों,कक्षाओं, लिविंग एरिया,मेस एरिया तथा कुक हाउस आदि का गहन अवलोकन किया।उन्होंने कहा कि एमनीव विज़न स्कूल का यह कैम्प कैडेट्स को अनुशासन, नेतृत्व क्षमता और आत्मनिर्भरता की ओर अग्रसर कर रहा है।उन्होंने एन.सी.सी. अधिकारियों और प्रशिक्षकों द्वारा किए जा रहे उत्कृष्ट कार्य की सराहना की और कहा कि “यह कैम्प आपके व्यक्तित्व विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।निरंतर अभ्यास,आत्मविश्वास और देशभक्ति की भावना से ही सफलता प्राप्त की जा सकती है।”

इसके पश्चात प्रशिक्षण सत्र में ब्रिगेडियर विनोद दत्ता (सेवानिवृत्त) ने सभी कैडेट्स को एस.एस.बी. इंटरव्यू के विभिन्न चरणों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।उन्होंने सफल उम्मीदवारों के अनुभव साझा किए और बताया कि किस प्रकार एक एन.सी.सी.कैडेट अपने प्रशिक्षण का उपयोग एस.एस. बी. में सफलता प्राप्त करने के लिए कर सकता है।उन्होंने कहा कि अनुशासन,आत्म नियंत्रण और सकारात्मक सोच सफलता की सबसे बड़ी कुंजी हैं।
इस अवसर पर सूबेदार मेजर कपिल देव सेना मेडल,आनंद भंडारी,सी.एच.एम.जितेन्द्र पाल मेडल,विजयंत सिंह चौहान,तोरन श्रेष्ठा तथा हवलदार ठाकुर प्रसाद सहित एन.सी.सी. के सभी अधिकारी एवं प्रशिक्षक उपस्थित रहे।
चेयरमैन अतिवीर सिंह यादव, वाइस-चेयरमैन डॉ.विकास यादव एवं मैनेजिंग डायरेक्टर सलिल यादव ने संयुक्त रूप से कहा कि “एन.सी.सी.अनुशासन,आत्म विश्वास और राष्ट्रसेवा का प्रतीक है।इस तरह के कैम्प विद्यार्थियों में नेतृत्व क्षमता, जिम्मेदारी और देशभक्ति की भावना को सशक्त बनाते हैं।एमनीव विज़न स्कूल सदैव विद्यार्थियों के समग्र विकास के लिए समर्पित रहा है,और ऐसे आयोजन युवाओं को श्रेष्ठ नागरिक बनने की दिशा में प्रेरित करते हैं।”
कार्यक्रम के समापन पर प्रधानाचार्य पंकज शर्मा तथा मुख्य प्रशासनिक अधिकारी मनोज श्रीवास्तव ने सभी अतिथियों, एन.सी.सी.अधिकारियों,कैडेट्स एवं स्कूल स्टाफ का हार्दिक आभार व्यक्त किया।
