इटावा,। इकदिल थाना क्षेत्र के चितभवन गांव में साइड मांगने पर लोडर ड्राइवर ने अपने साथियों के साथ एम्बुलेंस ड्राइवर, मरीज की पत्नी और बहन के साथ मारपीट कर दी। मरीज की पत्नी ने सोने की जंजीर और रुपये छीनने का भी आरोप लगाया है।
औरैया एरवा कटरा चिरैयापुर निवासी 30 वर्षीय रूबी देवी पत्नी प्रदीप ने बताया आठ दिन पहले पति सड़क हादसे में घायल हो गए थे। शहर के आईटीआई चौराहे पर स्थित संस्कार हॉस्पिटल में पति के पैर का ऑपरेशन हुआ था। बुधवार को डॉक्टर ने छुट्टी दे दी थी। पति को प्राइवेट एंबुलेंस से घर ले जा रहे थे। साथ में ननद रिंकी उनकी बेटी खुशी भी थी। एंबुलेंस मैनपुरी करहल थाना के नगला विक्क निवासी 26 वर्षीय पुनीत कुमार पुत्र राम ब्रज सिंह चला रहा था। इकदिल चितभवन गांव के पास पहुंचने पर एक लोडर आ गया। हूटर बजाने के बाद भी साइड नहीं दे रहा था। लोडर में एंबुलेंस टकराने पर उसमें सवार तीन लोगों ने ड्राइवर पर हमला कर दिया। रूबी और रिंकी ने ड्राइवर को बचाने का प्रयास किया तो उनके साथ भी मारपीट की।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीन लोगों को पकड़ लिया। घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा ।
