प्रेम कुमार शाक्य
जसवंतनगर,इटावा। राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित एसपीएस ग्लोबल स्कूल में युवा कल्याण विभाग की ओर से ग्रामीण खेल प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विश्वनाथ प्रताप उर्फ सोनू यादव शामिल हुए,जिनका स्वागत क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी धीरेंद्र सिंह ने पुष्पगुच्छ भेंट कर किया।
प्रतियोगिता में कुल सात विधाओं के खेल आयोजित किए गए,जिनमें क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। फुटबॉल के जूनियर वर्ग (पुरुष एवं महिला) में एसपीएस ग्लोबल स्कूल ने शानदार प्रदर्शन कर विजेता का खिताब अपने नाम किया। कबड्डी सीनियर बालक वर्ग में एसपीएस ग्लोबल स्कूल ने बाजी मारी,जबकि सीनियर बालिका वर्ग में चौधरी सुघर सिंह इंटर कॉलेज विजेता रहा। वॉलीबॉल प्रतियोगिता में सीनियर बालिका वर्ग में हिंदू विद्यालय और जूनियर बालिका वर्ग में एसपीएस ग्लोबल स्कूल विजयी रहा।
समापन अवसर पर मुख्य अतिथि ने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस दौरान विद्यालय प्रबंधक, शिक्षकगण एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
