श्री जयगोपाल गायत्री देवी लोक कल्याण ट्रस्ट द्वारा दो नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर सम्पन्न

भर्थना, 7 नवम्बर।जयोत्री एकेडमी, भर्थना में शुक्रवार को दो प्रतिष्ठित अस्पतालों — मे‍दांता हॉस्पिटल, लखनऊ एवं रीजेन्सी हेल्थ, कानपुर — के सहयोग से श्री जयगोपाल गायत्री देवी लोक कल्याण ट्रस्ट के तत्वधान में दो नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच एवं परामर्श शिविरों का सफल आयोजन किया गया। यह आयोजन नगर के सुप्रसिद्ध व्यवसायी एवं समाजसेवी स्व. जयगोपाल पोरवाल एवं श्रीमती गायत्री देवी पोरवाल की पुण्य स्मृति सम्पन्न हुआ।


कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्री अनु गुप्ता (जिलाध्यक्ष, भारतीय जनता पार्टी) तथा श्री आलोक गुप्ता (जिलाध्यक्ष, व्यापार मंडल इटावा) द्वारा संयुक्त रूप से अखंड दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के संस्थापक एवं भर्थना नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन श्री मनोज पोरवाल विद्यालय के निदेशक डॉ. नितिन पोरवाल तथा प्रधानाचार्य श्री योगेन्द्र नाथ मिश्रा के अलावा नगर के लोकप्रिय फिजिशियन डॉ. समीर पाण्डेय की गरिमामयी उपस्थिति रही।


शिविर में मे‍दांता हॉस्पिटल के विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ. अमित शांडिल्य (फिजिशियन), डॉ. अचरज (ऑर्थोपेडिक) तथा रीजेन्सी हेल्थ के न्यूरोलॉजी विशेषज्ञ डॉ. अभिजीत सिंह सचान ने अपनी चिकित्सकीय सेवाएं प्रदान कीं। सहायक स्टाफ रजत, सीमा, जतिन, पियूष यादव एवं सुदामा का सहयोग उल्लेखनीय रहा।
शिविर में बी.पी., शुगर, ई.सी.जी., बी.एम.डी., हार्ट रेट, पी.एफ.टी. एवं ऑक्सीजन लेवल जैसी जांचें की गईं। इसके साथ ही मस्तिष्क, स्पाइन, हड्डी एवं सामान्य रोगों से संबंधित परामर्श भी प्रदान किए गए।


इस स्वास्थ्य शिविर में कुल 247 मरीजों ने लाभ उठाया, जिनमें भर्थना नगर के अलावा निकटवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों से आए लोगों की भी बड़ी संख्या रही।
कार्यक्रम का संचालन काजल रुख़सार ने सुचारु रूप से किया, जबकि मरीजों के पंजीकरण का कार्य प्रदीप भदौरिया, पुनीत यादव, राहुल यादव, अनुज कुमार एवं अमित तिवारी द्वारा कुशलतापूर्वक संपन्न किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *