इटावा। जनपद इटावा में के के डिग्री कॉलेज में सरदार पटेल जयंती 2025 के अवसर पर उत्तर प्रदेश सरदार पटेल विचार मंच के तत्वाधान में आयोजित भव्य समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव प्रो0 रामगोपाल यादव द्वारा विभिन्न गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में सामाजिक सेवा के क्षेत्र में कार्य करने वाली विभिन्न विभूतियों को मंच से सम्मानित किया गया।
ज्ञात हो कि,नगर पालिका परिषद,इटावा के ब्रांड एंबेसडर पर्यावरणविद,वन्यजीव विशेषज्ञ सर्पमित्र डॉ आशीष त्रिपाठी को
पर्यावरण,वन्यजीव संरक्षण एवं सर्पदंश जागरूकता के लिए कार्यक्रम के भव्य मंच से सम्मानित किया गया।
विदित हो कि,डॉ आशीष को उनकी सामाजिक संस्था (ओशन) ऑर्गेनाइजेशन फॉर कंजर्वेशन ऑफ एनवायरनमेंट एंड नेचर द्वारा जनपद में पिछले 8 वर्षों से चलाए जा रहे विशेष सर्पदंश जागरूकता अभियान के लिए सम्मानित किया गया है।
जनपद में डॉ आशीष द्वारा सर्पदंश जागरूकता अभियान के अंतर्गत चलाई जा रही विशेष स्नेक बाइट हेल्पलाइन 7017204213 पर सर्पदंश होने के बाद तत्काल संपर्क करने से प्राथमिक सहायता मिलने पर पूरे जनपद में ही सर्पदंश से होने वाली मृत्युदर में लगातार ही ऐतिहासिक कमी आती जा रही है साथ ही आम जनमानस ने जागरूक होकर वन्यजीवों को मारना भी छोड़ दिया है और अब लोग सीधे ही स्नेक बाइट हेल्पलाइन पर सूचना देने लगे है जो कि,एक बहुत ही बड़ा सामाजिक बदलाव देखा गया है।
इस अवसर पर सम्मानित होने पर सर्पमित्र डॉ आशीष के इष्ट मित्रों ने उन्हें हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की है।
