जसवंतनग,इटावा। सेंट थॉमस एजुकेशनल सोसायटी इटावा द्वारा आयोजित विभिन्न संस्कृतिक प्रतियोगिताओं में सेंट पीटर्स स्कूल जसवन्तनगर ने प्रतिभाग कर चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम की।विभिन्न वर्गों की कई सांस्कृतिक प्रतियोगिता सेंट फ्रांसिस एकैडमी औरैया में सेंट थॉमस एजुकेशनल सोसायटी द्वारा आयोजित की गयी जिसमें इटावा, मैनपुरी,शिकोहाबाद,फर्रुखाबाद,आदि विभिन्न स्थानों के 14 विद्यालयों ने ग्रुप डांस, ग्रुप सॉन्ग,सिंगल डांस, सिंगल सॉन्ग,इंग्लिश स्पीच,हिंदी स्पीच, डिक्लिमेशन सहित 32 इवेंट्स में 93 प्रतियोगियों में सेंट पीटर्स स्कूल के बच्चों ने भाग लिया और अपनी प्रतिभा के दम पर चैंपियंस ट्रॉफी जीत कर विद्यालय परिवार और शहर का नाम रोशन किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विशप थॉमस पादियाथ,सीओ औरैया तथा फादर ने विद्यार्थियों को पुरुस्कार प्रदान कर शुभकामनाएं दी।
सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में सेंट पीटर्स बना चैंपियन
