अंतर्राष्ट्रीय सप्तऋषि अखाड़ा का पंचस्नान सम्पन्न

इटावा। श्री पीतांबरेश्वर सरकार धाम विठ्ठल आश्रम (टिक्सी मंदिर के सामने) अंतर्राष्ट्रीय सप्तऋषि अखाड़ा के तत्वावधान में पंचस्नान संस्कार एवं पट्टाभिषेक समारोह का भव्य आयोजन किया गया।

इस पावन अवसर पर वैदिक मंत्रोच्चारण और पंचस्नान विधि के साथ श्री श्री 1008 ऋषिका शिव साधिका जी महाराज को महामंडलेश्वर की उपाधि श्री श्री 1008 ऋषिवर अभिषेक दास जी महाराज को महामंडलेश्वर की उपाधि,तथा श्री श्री 1008 ऋषिवर वेदपाल दास जी महाराज को मंडलेश्वर पद से औरैया से आचार्य अंकित दास को धर्माचार्य के पद से विधिवत् पट्टाभिषेक संस्कार द्वारा विभूषित किया गया।
समारोह की अध्यक्षता परम पूज्य श्रीमद् जगद्गुरु सच्चिदानंदाचार्य बाल प्रभु जी महाराज (संस्थापक) अंतर्राष्ट्रीय सप्तऋषि अखाड़ा) ने की।
उन्होंने अपने आशीर्वचन में कहा यह पंचस्नान केवल जल से नहीं, बल्कि साधना, संयम और सेवा के भाव से आत्मा का स्नान है।
हमारा संकल्प है सनातन धर्म की ध्वजा भारतवर्ष में सदा लहराती रहे।
इस अवसर पर श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर शिवम जी महाराज राष्ट्रीय संगठन महामंत्री अंतर्राष्ट्रीय सप्तऋषि अखाड़ा ने कहा हम सब सनातन प्रेमी मिलकर अखंड भारत और अखंड सनातन संस्कृति के निर्माण हेतु एकजुट होंयही युग की पुकार है।
कार्यक्रम में अनेक संत महात्माओं की पावन उपस्थिति रही, जिनमें प्रमुख रूप से श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर दीपकेश्वरानंद जी महाराज लखनऊ, श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर राजेंद्र दास जी महाराज, श्री श्री 1008 मंडलेश्वर अंकित दास जी महाराज सम्मिलित हुए।
अंत में सभी संतों ने हर हर महादेव और जय श्री गुरुदेव के उद्घोष के साथ अखाड़े के ध्वज को नमन किया और राष्ट्र व धर्म कल्याण का आशीर्वाद प्रदान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *