जसवंतनगर,इटावा। थाना परिसर में उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय, सैफई के ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन विभाग द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
यह शिविर पुलिस विभाग में चलाए जा रहे साप्ताहिक रक्तदान अभियान का हिस्सा था। शिविर का शुभारंभ थाना प्रभारी कमल भाटी ने फीता काटकर किया। उन्होंने स्वयं रक्तदान कर कार्यक्रम की शुरुआत की और पुलिस कर्मियों व आम नागरिकों से स्वैच्छिक रक्तदान को जीवनदायिनी सेवा बताते हुए इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की।
शिविर में डॉ.आदित्य शिवहरे और कैंप इंचार्ज डॉ.राकेश कुमार मीणा के नेतृत्व में टीम ने अपनी सेवाएं दीं। टीम में इशू,रामस्वरूप,ब्रजेश, कपिल दुबे,अवध किशोर, राजेश यादव और विमलेश शामिल रहे।
कार्यक्रम में पुलिस कर्मियों,पत्रकारों और आम नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कुल 30 लोगों ने पंजीकरण कराया, जिनमें से 15 स्वयंसेवकों ने रक्तदान किया।
यह शिविर पुलिस रक्तदान सप्ताह की श्रृंखला का हिस्सा है, जिसके तहत जिले के अन्य थानों में भी इसी तरह के शिविर आयोजित किए जा चुके हैं। अधिकारियों ने इसे समाज में रक्तदान की जागरूकता बढ़ाने की सराहनीय पहल बताया।
पुलिस-पत्रकार सहित 30 ने किया रक्तदान
