इटावा – संत विवेकानन्द सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल के छात्र छात्राओं ने एक बार फिर से खेलो में संस्था का नाम रोशन किया है।इटावा सहोदय स्कूल कॉम्प्लेक्स द्वारा आयोजित इंटर स्कूल बैडमिंटन प्रतियोगिता में बालक एवं बालिका वर्ग में शानदार प्रदर्शन करते हुए मैडल हासिल किएबालक वर्ग में कक्षा 11 के आयुष यादव एवं हार्दिक कुदेशिया की जोड़ी ने डबल्स फाइनल जीतकर गोल्ड मेडल जीता।
बालिका वर्ग में भी छात्राओं ने किया शानदार प्रदर्शन जूनियर वर्ग में सुनैना एवं आस्था यादव की जोड़ी ने सिल्वर मेडल तो सीनियर बालिका वर्ग में कनिका बाजपेई एवं कृति यादव की जोड़ी ने सिल्वर मैडल जीता। बैडमिंटन में बच्चों के शानदार प्रदर्शन के पीछे बैडमिंटन कोच एवं वरिष्ठ व्यायाम शिक्षक पुष्पेंद्र सेंगर की अहम भूमिका रही।
राष्ट्रीय राइफल एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया के तत्वाधान में आयोजित फ्री नेशनल शूटिंग प्रतियोगिता में संस्था के दो छात्रों ने किया शानदार प्रदर्शन राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए किया क्वालीफाई।कक्षा 7 के छात्र आर्यन भदौरिया एवं निशांत बघेल ने सब-यूथ वर्ग में राष्ट्रीय शूटिंग प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई किया।
छात्र छात्राओं के इस शानदार प्रदर्शन के चलते संस्था के प्रधानाचार्य निदेशक डॉक्टर आनंद ने आशीर्वाद देते हुए विजेता छात्र एवं छात्राओं को शील्ड मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर उनको सम्मानित किया! विजय छात्र-छात्राओं के साथ ही संस्था के अन्य बच्चों को संबोधित करते हुए प्रधानाचार्य निदेशक डॉक्टर आनंद ने कहा कि किसी भी प्रतियोगिता के लिए जरूरी है कि हमें अपना आत्मविश्वास बनाए रखना चाहिए। आप बेहतर प्रयत्न करेंगे तो दुनिया की कोई भी ताकत आपको जीत हासिल करने से नहीं रोक सकती।
