जसवंतनगर के मां नारायणी इंटर कॉलेज में छात्र छात्राओं में साइबर क्राइम के प्रति जागरूकता फैलाई 

प्रेम कुमार शाक्य 

जसवंतनगर,इटावा। मां नारायणी इंटर कॉलेज में साइबर सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों को ऑनलाइन ठगी, फर्जी लिंक, पासवर्ड सुरक्षा और सोशल मीडिया पर सावधानी बरतने के बारे में उपयोगी जानकारी दी गई।
कार्यक्रम में साइबर सेल अधिकारी आदित्य यादव, साइबर सिक्योरिटी कंसल्टेंट प्रतीक, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, बैंगलोर तथा साइबर सिक्योरिटी कंसल्टेंट अंजली यादव, ऑप्टिन सिक्योरिटी, बैंगलोर ने छात्रों को साइबर अपराध से बचने के व्यवहारिक उपाय बताए।
साइबर विशेषज्ञों ने कहा कि इंटरनेट पर किसी भी संदिग्ध लिंक पर क्लिक न करें और अपने निजी डेटा को किसी अजनबी के साथ साझा करने से बचें। उन्होंने साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 की जानकारी देते हुए बताया कि ऑनलाइन धोखाधड़ी की स्थिति में तुरंत शिकायत की जा सकती है।
इस अवसर पर कॉलेज प्रबंधक एडवोकेट भुजवीर सिंह यादव एवं कॉलेज डायरेक्टर मोहित सनी यादव ने साइबर विशेषज्ञों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रम छात्रों को डिजिटल युग में सुरक्षित रहने की सीख देते हैं। कार्यक्रम में कॉलेज का समस्त स्टाफ एवं छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *