सरदार पटेल पद यात्रा 14 को,भागीदारी की अपील

जसवंतनगर,इटावा। भारत रत्न लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी की ओर से पद यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम के संबंध में मण्डल जसवंतनगर द्वितीय क अध्यक्ष अजय यादव ‘बिन्दू’ ने सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से बड़ी संख्या में शामिल होने की अपील की है।
उन्होंने बताया कि दिनांक 14 नवम्बर 2025, प्रातः 10 बजे से पद यात्रा का प्रारंभ सिंचाई विभाग नहर कोठी, नहर का पुल से होगा। यात्रा के दौरान कार्यकर्ता सरदार पटेल के विचारों और एकता के संदेश को जन-जन तक पहुँचाएंगे। पद यात्रा का समापन राजकीय बालिका इंटर कॉलेज के निकट बस अड्डा चौराहा पर होगा, जहाँ एक जनसभा आयोजित की जाएगी। अजय यादव बिन्दू ने कहा कि पार्टी के सभी वरिष्ठ पदाधिकारी, जिला मोर्चा पदाधिकारी,मण्डल पदाधिकारी,शक्ति केन्द्र संयोजक, बूथ अध्यक्ष और कार्यकर्ता पूरे उत्साह के साथ इस यात्रा को सफल बनाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *