जयोत्री अकैडमी में बाल दिवस पर द्विदिवसीय पुस्तक मेले का भव्य शुभारंभ

भर्थना, 14 नवंबर। बाल दिवस के अवसर पर जयोत्री अकैडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में द्विदिवसीय बुक फेयर का भव्य आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि बार एसोसिएशन भर्थना के अध्यक्ष हरिश्चन्द्र पाण्डेय ने दीप प्रज्वलन कर किया। विद्यालय की ओर से मुख्य अतिथि को प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।


इस अवसर पर आगंतुकों का स्वागत करते हुए प्रधानाचार्य योगेन्द्र नाथ मिश्र ने कहा, “पुस्तकें केवल ज्ञान का माध्यम नहीं, बल्कि बच्चों की कल्पनाशीलता, समझ और व्यक्तित्व विकास की प्राथमिक सीढ़ी हैं। ऐसे आयोजन बच्चों को पढ़ने की संस्कृति से जोड़ते हैं।”


साथ ही विद्यालय के ऑडिटोरियम में जी एल ए यूनिवर्सिटी से आये अकैडमिक इनिशिएटिव मैनेजर स्निग्धा मेहरा एवम प्रशांत दुबे ने ग्यारहवीं व बारहवीं के विद्यार्थियों की कैरियर कॉउंसलिंग की।


इस अवसर पर भर्थना के वरिष्ठ पत्रकारों अरुण दुबे, शाकिर अली, अजय बाथम, तनुज श्रीवास्तव, संदीप पाल और अभिषेक सक्सेना को भी सम्मानित किया गया।
बच्चों ने चाचा नेहरू को याद करते हुए मनमोहक भाषण और कविताएँ प्रस्तुत कीं, वहीं प्ले ग्रुप के नन्हें मुन्नों ने जी भर डांस किया जिससे वातावरण उत्साह और बाल-मन की ऊर्जा से भर उठा।


विद्यालय की अध्यक्षा नीता पोरवाल ने हाल ही में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता विद्यार्थियों को मेडल और प्रमाणपत्र वितरित किए।


इस अवसर पर विद्यालय के संस्थापक एवं भर्थना के पूर्व चेयरमैन मनोज पोरवाल ने अपने संदेश में कहा कि “बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए पुस्तक मेले जैसे आयोजन अत्यंत आवश्यक हैं। यह ज्ञान, साहित्य और सृजनशीलता को बढ़ावा देते हैं।”
निदेशक डॉ. नितिन पोरवाल ने कहा, “किताबें बच्चों के व्यक्तित्व विकास की सबसे विश्वसनीय साथी हैं। ज्ञान, कल्पना और विचारों का संसार इन्हीं के माध्यम से विस्तृत होता है। हमारे विद्यालय का प्रयास है कि विद्यार्थी पढ़ने की संस्कृति से गहराई से जुड़ें।”
कार्यक्रम का सफल संचालन आशीष दीक्षित द्वारा किया गया। संगीत की मधुर प्रस्तुति अनुज कुमार और अदनान बक्शी ने दी।
इसे सफल बनाने में होनिश शर्मा, प्रगति यादव सहित कई शिक्षक-शिक्षिकाओं का सराहनीय योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *