चौ. सुघर सिंह वर्ल्ड स्कूल जसवंत नगर में बाल दिवस धूमधाम से मनाया गया

जसवंतनगर (इटावा)।चौ. सुघर सिंह वर्ल्ड स्कूल में बुधवार को बाल दिवस बड़े हर्षोल्लास एवं सांस्कृतिक भव्यता के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत पंडित जवाहरलाल नेहरू के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुई, जिसके बाद विद्यालय परिसर में उत्सव जैसा माहौल बन गया।

बच्चों ने बाल दिवस पर विभिन्न गतिविधियों में उत्साहपूर्वक भाग लिया। एक्शन के साथ कविताएँ, सामुदायिक सेवक थीम प्रस्तुति, फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता, रंग भरने की गतिविधि, नृत्य एवं लघु नाटिका जैसे कार्यक्रमों ने सभी का मन मोह लिया। छोटे बच्चों की कविताएँ और राइम्स विशेष आकर्षण का केंद्र रहीं, वहीं फैंसी ड्रेस में बच्चों द्वारा डॉक्टर, सैनिक, पुलिसकर्मी, अध्यापक, किसान आदि की भूमिका निभाकर समाज में सेवाकार्यों के महत्व का संदेश दिया गया।

समारोह के दौरान संस्था के प्रबंध निदेशक श्री अनुज मोंटी यादव ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि बाल दिवस बच्चों के सपनों, अधिकारों और उज्ज्वल भविष्य को सम्मान देने का दिन है। चौ. सुघर सिंह वर्ल्ड स्कूल प्रत्येक बच्चे की प्रतिभा को पहचानकर उसे श्रेष्ठ दिशा देने के लिए निरंतर प्रयासरत है। विद्यालय का उद्देश्य है कि बच्चे शिक्षा के साथ आत्मविश्वास, रचनात्मक सोच, नेतृत्व क्षमता और सकारात्मक व्यक्तित्व के साथ आगे बढ़ें। उन्होंने विद्यालय परिवार को कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए बधाई देते हुए सभी छात्रों को बाल दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ दीं।

प्रधानाचार्या श्रीमती मंनराज कौर नामधारी ने कहा कि बच्चे विद्यालय की पहचान और गौरव हैं। शिक्षा तभी सार्थक होती है जब वह ज्ञान के साथ नैतिक मूल्यों, व्यक्तित्व विकास, शिष्टाचार और नेतृत्व क्षमता को भी मजबूत बनाए। विद्यालय सदैव बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है ताकि वे भविष्य में जिम्मेदार और सफल नागरिक बन सकें। उन्होंने सभी छात्रों को शुभकामनाएँ एवं उज्ज्वल भविष्य की कामनाएँ दीं।

कार्यक्रम के उपरांत छात्रों में चॉकलेट, उपहार और मिठाइयाँ वितरित की गईं। साथ ही विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को मेडल एवं प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में अमित तिवारी, नेहा पाल सहित समस्त स्टाफ की सक्रिय उपस्थिति रही, जिन्होंने बच्चों को प्रोत्साहित कर कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान दिया।

पूरे दिन विद्यालय परिसर में बच्चों के चेहरों पर उत्साह और खुशी देखने को मिली तथा बाल दिवस समारोह अत्यंत सफल और यादगार रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *