पल्लेदार की ईंट से कुचलकर हत्या ,आरोपी गिरफ्तार

विजयेंद्र तिमोरी 

इटावा । भरथना कोतवाली ग्रामीण क्षेत्र में शनिवार की अलख सुबह एक खेत की मेड़ के पास पल्लेदार युवक मोहित कुमार 28 वर्ष,पुत्र रामशंकर निवासी ग्राम तुरुकपुर भरथना का रक्तरंजित शव मिलने से सनसनी के साथ ग्रामीणों में दहशत फैल गई । ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का फॉरेंसिक टीम के सहयोग से बारीकी निरीक्षण कर पल्लेदार के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

घटना भरथना क्षेत्र के ग्राम पीपरीपुर-तुरुकपुर मार्ग की है,जहां खेत की जुताई कर रहे एक किसान ने सिंचाई कूल में एक पल्लेदार मोहित का शव पड़ा देखा। पल्लेदार मोहित का सिर पर कई बार किसी भारी वस्तु के प्रहार से कुचला होने को दर्शा रहा था,खून से सनी जमीन देखकर किसान ने तत्काल ग्रामीणों सहित पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद बड़ी संख्या में ग्रामीणों मौके पर पहुंच गए।

शव की पहचान पल्लेदार मोहित कुमार 28 वर्ष, निवासी तुरुकपुर के रूप में हुई। मृतक पल्लेदार मोहित के पिता रामशंकर ने बताया कि उनका पुत्र पल्लेदारी की मजदूरी करता था और शुक्रवार शाम करीब 3 बजे घर से मजदूरी करने निकला था। मृतक पल्लेदार मोहित के पिता रामशंकर ने गांव के ही एक नामजद युवक पर हत्या का आरोप लगाते हुए बताया उसके गांव के नामजद युवक से विवाद चल रहा था जिसके चलते पल्लेदारी की मजदूरी कर घर पास आते समय रास्ते में नामजद युवक ने विवाद के दौरान ईंट से कुचलकर उसके बेटे मोहित की हत्या कर दी।

घटना स्थल पर पहुंचे एएसपी ग्रामीण श्रीशचंद्र ने बताया परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा पंचीकृत कर जांच की जा रही है साथ ही नामजद हत्यारोपी को समय रहते हिरासत में लेकर पूंछतांछ की जा रही है और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *