प्रदेश स्तरीय कुराश प्रतियोगिता में श्री जोधा सिंह इंटर कॉलेज के छात्र चमके, जीते कांस्य पदक

(प्रेम कुमार शाक्य)
जसवंतनगर/इटावा। राजकीय इंटर कॉलेज बाराबंकी में आयोजित प्रदेश स्तरीय कुराश खेल प्रतियोगिता में श्री जोधा सिंह इंटर कॉलेज हरकूपुर के दो छात्रों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक जीतकर विद्यालय का नाम रोशन किया। कक्षा 11 के छात्र देवेंद्र कुमार निलोई और कक्षा 10 की छात्रा सलोनी हरकूपुर ने कानपुर मण्डल का प्रतिनिधित्व किया और उत्कृष्ट खेल कौशल का प्रदर्शन करते हुए प्रदेश स्तर पर विद्यालय का गौरव बढ़ाया।
गौरतलब है कि कुराश एवं कलारीपट्टू जिला स्तरीय प्रतियोगिता के आयोजन की जिम्मेदारी जिला विद्यालय निरीक्षक इटावा द्वारा श्री जोधा सिंह इंटर कॉलेज को दी गई थी। यह प्रतियोगिता पिछले माह प्रधानाचार्य नरेंद्र कुमार के नेतृत्व में विद्यालय परिसर में संपन्न कराई गई थी।
बाल दिवस के अवसर पर विद्यालय के पूर्व प्रधानाचार्य रज्जन बाबू चतुर्वेदी ने प्रदेश स्तर पर पहुँचने और पदक जीतने वाले छात्रों को सम्मानित किया। इस दौरान विद्यालय के क्रीड़ाध्यक्ष जय प्रकाश को विशेष रूप से शॉल भेंट कर सम्मानित किया गया और उनकी मेहनत की सराहना की गई। विद्यालय प्रबंधक संत सिंह और पूर्व प्रधानाचार्य बीधे सिंह ने भी विजेता छात्रों का उत्साहवर्धन किया।
छात्रों की इस उपलब्धि पर जिला विद्यालय निरीक्षक अतुल कुमार सिंह, सह जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. मुकेश यादव तथा जिला क्रीड़ा सचिव हिमांशु यादव ने भी शुभकामनाएँ प्रेषित की हैं। विद्यालय की ओर से अन्य मेधावी छात्रों को भी पुरस्कृत किया गया, जिससे बच्चों के चेहरे खिल उठे।
इस अवसर पर शिक्षक सुनील राही, सुषमा सिंह, धीरेन्द्र बाबू, शिवपूजन सिंह, गौरव वशिष्ठ समेत सभी शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे। साथ ही ग्राम प्रधान मोहरवन सिंह, आंगनबाड़ी कार्यकत्री सुमन कुमारी सहित अन्य गणमान्य भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *