जसवंतनगर,इटावा।रविवार को राष्ट्रीय राजमार्ग पर सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में 27 वर्षीय किसान गोविंद की मौत हो गई।गोविंद पुत्र शिवप्रताप निवासी मुढ़ेना रूपशाह अनंतराम, औरैया अपनी बहन सोनम के घर गढ़िया जैनपुर कठफोरी फ़िरोजाबाद से रविवार सुबह करीब 10 बजे वापस अपने घर लौट रहा था।
तभी हाईवे पर इटावा की ओर जाने वाली सड़क पर मीठेपुर के पास आगरा की तरफ से आ रही कार ने अचानक से बाइक सवार गोविंद को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे वह सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया।मौके पर इकट्ठे हुए लोगों ने एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जसवंतनगर भेजा।जहाँ डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक गोविंद अविवाहित था और घर पर रहकर कृषि कार्य करता था। मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
कार की टक्कर से युवक की मौत,परिजनों में मचा हाहाकार
