जसवंतनगर,इटावा। हाईवे स्थित मलाजनी पंचायत घर में बीती रात अज्ञात चोरों ने बड़ी वारदात को अंजाम देते हुए कीमती सामान पार कर दिया। चोरी हुए सामान की कीमत करीब दो लाख रुपए बताई गई है।
चोरी की घटना तब पता चली सुबह जब पंचायत सहायक सचिन कुमार रोज़ की तरह लगभग 9:50 बजे पंचायत घर खोलने पहुंचे। बाहर के ताले सामान्य रूप से लगे हुए थे, लेकिन अंदर झांककर देखने पर सभी कमरों के टूटे ताले देखकर वह हैरान रह गए। घटना की जानकारी पंचायत सहायक ने शीघ्र ही प्रधान लक्ष्मी नारायण तथा सचिव सुमित को फोन कर दी। दोनों लोग मौके पर पहुंचे और पता चला कि चोर पंचायत घर से कई जरूरी और कीमती सामान चोरी कर ले गए हैं, जिनमें एक कूलर किट, दो पंखे, प्रिंटर, एक लैपटॉप, बैटरी, इनवर्टर, सोलर प्लेटें, कैमरा डीवीआर, स्टेशनरी सामग्री, लाउडस्पीकर तथा कई महत्वपूर्ण दस्तावेज शामिल हैं।
चोरी की इस घटना से ग्रामीणों में भी दहशत और नाराजगी का माहौल है, क्योंकि पंचायत घर में रखे दस्तावेज़ और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण गांव की कई महत्वपूर्ण योजनाओं और कार्यों से जुड़े हैं। प्रधान लक्ष्मी नारायण ने चोरी की सूचना थाना पुलिस को देते हुए शीघ्र कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और जल्द ही चोरों की तलाश तेज करने की बात कही है।
ग्रामीणों ने भी पुलिस प्रशासन से आग्रह किया है कि पंचायत घर में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई जाए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं पर रोक लग सके।
पंचायत घर में लाखों की चोरी,मचा हड़कंप
