जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जागरूकता शिविर सम्पन्न

जसवंतनगर,इटावा। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशन में क्षेत्र में विभिन्न विषयों पर जागरूकता शिविरों का आयोजन किया गया, जिनमें ग्रामीणों को कानूनी अधिकारों, स्वास्थ्य जागरूकता और सरकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।
पीएलवी ऋषभ पाठक के संयोजन में नगला हुलासी में दांपत्य विवादों के निस्तारण हेतु प्री-लिटिगेशन प्रक्रिया को विस्तार से समझाया गया। ग्रामीणों को बताया गया कि छोटे-छोटे पारिवारिक विवादों को अदालत जाने से पहले ही समझौते और वार्ता के माध्यम से सुलझाया जा सकता है। कार्यक्रम में 13 दिसंबर को आयोजित होने वाली लोक अदालत के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी गई, जहाँ लंबे समय से लंबित मामलो व विवादों का शीघ्र निस्तारण किया जाएगा। उन्होंने ग्रामीणों को विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा निःशुल्क दी जाने वाली सेवाओं से अवगत कराया। पीएलवी लालमन बाथम ने सहयोग प्रदान करते हुए उपस्थित लोगों के सवालों का समाधान कराया।
बलैयापुर के पंचायत भवन में पीएलवी कु. नीरज के संयोजन में शिविर आयोजित किया गया, जिसमें महिलाओं और किशोरियों को सर्वाइकल कैंसर के लक्षण, कारण, बचाव और समय पर जांच के महत्व के बारे में जानकारी दी गई। विशेषज्ञों ने बताया कि यह बीमारी प्रारंभिक चरण में पहचान होने पर आसानी से उपचार योग्य है, इसलिए नियमित जांच अत्यंत महत्वपूर्ण है।
शिविर में बाल संरक्षण विशेषज्ञ प्रेम कुमार शाक्य ने बच्चों और महिलाओं के अधिकारों, सुरक्षा उपायों तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के माध्यम से उपलब्ध विभिन्न सरकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से चर्चा की। उन्होंने विशेष रूप से मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना की पात्रता, लाभ, आवेदन प्रक्रिया और सरकार द्वारा प्रदान की जा रही आर्थिक सहायता के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि यह योजना माता-पिता खो चुके बच्चों तथा संकटग्रस्त बच्चों के लिए एक बड़ी राहत साबित हो रही है।
ग्रामीणों में दिखी उत्सुकता दोनों शिविरों में ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और कई प्रतिभागियों ने घरेलू विवाद, बाल संरक्षण, कागजी कार्रवाई, सहायता योजनाओं तथा स्वास्थ्य संबंधी मुद्दों पर प्रश्न पूछे। बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित रहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *