डीएम ने दीप प्रज्वलन और फीता काटकर किया शुभारंभ, अमर शहीदों को दी श्रद्धांजलि
इटावा (07 दिसंबर): जनपद की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक 115 वर्ष पुरानी ‘इटावा प्रदर्शनी’ एवं महोत्सव का रविवार को भव्य शुभारंभ हुआ। जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने दीप प्रज्वलन और फीता काटकर विधिवत रूप से महोत्सव का उद्घाटन किया।

महोत्सव का शुभारंभ पूर्णतः परंपरागत वैदिक रीति-रिवाजों के साथ हुआ। पंडित जी द्वारा बेदी पूजन संपन्न कराया गया। इसके पश्चात, कार्यक्रम में देशभक्ति का जज्बा भी देखने को मिला। जिलाधिकारी और अन्य अधिकारियों ने शहीद स्मारक स्तंभ के पास राष्ट्रध्वज फहराया और राष्ट्रगान के साथ अमर शहीदों को नमन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की। बैंड-बाजे की धुन के साथ सभी अतिथियों का स्वागत किया गया और महोत्सव पंडाल में कार्यकारिणी की ओर से प्रशासनिक व अन्य अधिकारियों को सम्मानित किया गया।

“यह केवल मेला नहीं, लोक पर्व है”: जिलाधिकारी
उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने कहा कि यह प्रदर्शनी 115 साल पुरानी है और यह महोत्सव इटावा का ‘लोक पर्व’ बन चुका है। उन्होंने जनपदवासियों को शुभकामनाएं देते हुए अपील की कि वे अधिक से अधिक संख्या में परिवार सहित आएं और इस आयोजन का आनंद लें।
डीएम ने बताया कि एक माह तक चलने वाले इस महोत्सव में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रहेगी। उन्होंने विशेष रूप से ‘एक जिला-एक उत्पाद’ (ODOP) के स्टalls का उल्लेख करते हुए स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने की बात कही।

सुरक्षा और सुझावों पर जोर
जिलाधिकारी ने कहा कि प्रदर्शनी में बिजली, सफाई, सुरक्षा और सजावट के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। उन्होंने जनता से फीडबैक भी मांगा है ताकि भविष्य में सुधार किया जा सके। साथ ही, प्रदर्शनी को यादगार बनाने के लिए पुरानी तस्वीरों का संग्रह भी किया जा रहा है।

नारी सुरक्षा हमारी प्राथमिकता: एसएसपी
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आश्वस्त किया। उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन महोत्सव को सफल और सुरक्षित बनाने के लिए पूरी तरह मुस्तैद है। एसएसपी ने जोर देकर कहा कि महिला सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई है। मेला परिसर में 24 घंटे पुलिस बल तैनात रहेगा ताकि लोग निर्भीक होकर और शांतिपूर्वक नुमाइश का आनंद ले सकें।
ये रहे उपस्थित
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अजय कुमार गौतम, अपर जिलाधिकारी अभिनव रंजन श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) संदीप श्रीवास्तव, नगर मजिस्ट्रेट राजेंद्र बहादुर, सीओ सिटी, सीओ जसवंतनगर, जनरल सेक्रेटरी विक्रम सिंह राघव सहित समस्त उप जिलाधिकारी और जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
