इटावा महोत्सव एवं प्रदर्शनी पंडाल में विधायक सरिता भदौरिया व एसएसपी ब्रजेश श्रीवास्तव ने विभिन्न विभूतियों को किया सम्मानित

इटावा । इटावा महोत्सव एवं प्रदर्शनी, इटावा में प्रेस क्लब इटावा के तत्वावधान में आयोजित पत्रकार सम्मेलन व सम्मान समारोह में साहित्यकार, पत्रकार और बुद्धिजीवी समाज के सजग प्रहरी के रूप में सामने आए। समारोह में मुख्य अतिथि सदर विधायक सरिता भदौरिया ने कहा कि जब-जब देश और समाज को वैचारिक दिशा की आवश्यकता पड़ी है, तब-तब साहित्यकारों, पत्रकारों और बुद्धिजीवियों ने मार्गदर्शन किया है। भाजपा सरकार इस वर्ग के उत्थान के लिए निरंतर कार्य कर रही है।
उन्होंने कहा कि समाज आज कई चुनौतियों के दौर से गुजर रहा है। नई पीढ़ी तेजी से आगे बढ़ रही है और बदलाव तेजी से हो रहे हैं। ऐसे समय में बुद्धिजीवी वर्ग की जिम्मेदारी है कि वह समाज को नैतिक रूप से सशक्त बनाए रखते हुए मार्गदर्शक की भूमिका निभाए।


कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि एसएसपी ब्रजेश कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि बुद्धिजीवी और पत्रकार वर्ग की सक्रिय भूमिका से पुलिस को महत्वपूर्ण सहयोग मिलता है। समय पर प्राप्त सूचनाओं से कई बार बड़े अपराध रुक जाते हैं और शातिर अपराधियों को पकड़ने में सफलता मिलती है।


इस अवसर पर विधायक सदर और एसएसपी ने चौधरी चरण सिंह डिग्री कॉलेज हैंवरा के प्राचार्य डा. शैलेंद्र शर्मा, शिक्षा सेवा चयन आयोग की सदस्य डा. सीमा शाक्य, पूर्व उच्च शिक्षा अधिकारी डा. रिपुदमन सिंह, जिला चिकित्सालय के सीएमएस डा. पारितोष शुक्ला, पर्यावरण क्षेत्र में कार्यरत निर्मल सिंह, दिवाकांत शुक्ला, जसवंतनगर से प्रेस क्लब अध्यक्ष प्रेम शाक्य, भरथना से महेश सिंह कुशवाहा, सैफई से प्रेस क्लब अध्यक्ष वीपी सिंह यादव, ताखा से राजकिशोर गुप्ता, शिक्षक अनंत अवस्थी सहित अनेक बुद्धिजीवियों और पत्रकारों को सम्मानित किया।


सम्मेलन को प्रेस क्लब इटावा के अध्यक्ष दिनेश शाक्य, महामंत्री विशुन कुमार यादव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष वीरेश मिश्रा, वरिष्ठ पत्रकार ब्रजेश शुक्ला, संजय सक्सेना, अमित तिवारी, नील कमल, रजत कुमार, प्रदीप शर्मा दोस्त, देवेश शास्त्री और हरिश्चंद्र तिवारी ने भी संबोधित किया।
कार्यक्रम में दैनिक जागरण के ब्यूरो चीफ गौरव डूडेजा, हिंदुस्तान के ब्यूरो चीफ संतोष पाठक, अधिवक्ता नेहाल, ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय बाथम,सहित जसवंतनगर, सैफई, भरथना और चकरनगर क्षेत्र से बड़ी संख्या में पत्रकार मौजूद रहे।
कार्यक्रम के अंत में आयोजकों ने बताया कि सभी सम्मानितजनों को जिलाधिकारी के हस्ताक्षरयुक्त प्रमाण पत्र प्रदान किए जाने की घोषणा की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *