इटावा । शहर के चौगुर्जी की स्थिति अग्रवाल कॉम्प्लेक्स में नीव फाउंडेशन के पदाधिकारियों द्वारा खंड शिक्षा अधिकारी मुकेश यादव व विभिन्न संस्थाओं के शिक्षाविदों और पत्रकारों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसमें पदाधिकारी ने उपस्थित अतिथियों को पटका पहनाते हुए राम दरबार की प्रतिमा भेंट कर सभी को सम्मानित किया।

कार्यक्रम के आयोजक आनंद मित्तल, पवन त्रिवेदी, डी एस राजपूत ने बताया बहुत ही जल्द जनपद में एक ही छत के नीचे सीबीएसई के बच्चों को उच्च शिक्षा देने के लिए नीव फाउंडेशन क्लासेस शुरू होने जा रही है जहां सीबीएसई बोर्ड के
कक्षा 6 से 8 एवं 9 से 12 तक साइंस , गणित के तथा अन्य विषयों की उच्च शिक्षा प्राप्त शिक्षकों द्वारा शिक्षा दी जाएगी।
जिनके द्वारा जनपद में प्रत्येक वर्ष एक कीर्तिमान परिणाम आता रहा है छात्र-छात्राओं को परेशानी का सामना न करना पड़े इसके लिए यह एक बड़ी अच्छी उपलब्धि होगी अब एक ही छत के नीचे अच्छी शिक्षा प्राप्त की जा सकेगी। कई हाईटेक फैसिलिटी यहां पर उपलब्ध होगी तमाम प्रकार की सुरक्षा व्यवस्था भी स्थापित की जा रही है।

सम्मान समारोह के कार्यक्रम के दौरान मुख्य रूप से पान कुंवर इंटरनेशनल स्कूल के प्रबंधक डॉ कैलाश चंद्र यादव, एच एन पब्लिक स्कूल के प्रबंधक पवन यादव, वरिष्ठ पत्रकार राजेंद्र भसीन, वरिष्ठ पत्रकार अतुल बी एन चतुर्वेदी, वरिष्ठ संतोष पाठक, वरिष्ठ पत्रकार आनंद त्रिपाठी, परिधि वर्मा, कार्व यादव,मंजेश कुशवाहा, संजीव कुमार,अजय बाथम,स्वीटी वर्मा, अलका त्रिवेदी, विनीता टंडन, रश्मि यादव, नीतू यादव, अंजू भसीन,मौजूद रहीं।

