इकदिल,इटावा। पल्स पोलियो अभियान के अंतर्गत नगर में 6 बूथों पर 5 वर्ष तक के 891 बच्चों को दो बूँद जिन्दगी की पिलाई गयी। नगर पंचायत बूथ पर चैयरमैन साधना दोहरे ने बच्चों को दवा पिलाकर बूथ का शुभारंभ किया। नगर के बूथ आदर्श प्राथमिक विद्यालय मोहल्ला कायस्थान में 128,श्री ज्ञान चंद्र इंटर कालेज में 251, नगर पंचायत कार्यालय में 119,मौलाना स्कूल में 152 डॉ.जीवाराम का मकान लुधियांत में 103,कथगवां में 138 बच्चों को बूथों पर पोलियो की दवा पिलाई गयी। पल्स पोलियो अभियान के मौके पर जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ.श्रीनिवास यादव ने पल्स पोलियो बूथ पर जाकर निरीक्षण किया। इस मौके पर प्रवेश मिश्रा,डॉ.शिवेंद्र यादव,अनिल तोमर, आलोक मिश्रा,ब्लाक मानीटर आशीष कुमार, समाजसेवी डॉ.सुशील सम्राट,सुपरवाईजर अर्चना गुप्ता,दिलीप कुमार,किरन मिश्रा,राहुल मिश्रा,रामा देवी,शाहीन परवीन आदि उपस्थित थे।
6 बूथों पर 891 बच्चों को पिलाई दो बूँद जिन्दगी की
