जसवन्तनगर,इटावा। ब्लॉक क्षेत्र जसवन्तनगर की बूथ संख्या 40 प्राथमिक पाठशाला जैनपुर नागर, बूथ संख्या 41 आंगनवाड़ी केंद्र सराय भूपत , बूथ संख्या 42 प्राथमिक पाठशाला बनकटी, बूथ संख्या 43 प्राथमिक पाठशाला बलैयापुर, बूथ संख्या 44 प्राथमिक पाठशाला नगला बाबा, में सेक्टर प्रभारी एवं सी एस सी जवंतनगर चिकित्साधिकरी डॉ विकास के नेतृत्व में शून्य से लेकर पांच वर्ष तक के बच्चों को पोलियों की खुराक पिलाई गई।
सराय भूपत में प्रधान वीना यादव ने नन्हें मुन्ने बच्चों को पोलियों की खुराक पिलाकर की शुरुआत। इस मौके पर यूनी सेफ बी एम सी इमरान सिद्दकी, सुपरवाइजर रज्जाक खान, संगिनी व आशा कृष्णकांती, आशा साधना, रश्मि एन जी ओ, आंगनवाड़ी रश्मि, आदि लोगों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।
इस दौरान यूनी सेफ बी एम सी इमरान ने कहा कि ये पोलियों अभियान पूरे जनपद में ही नहीं पूरे भारत में चल रहा है और सरकार चाहती है कि कोई भी शून्य से लेकर पांच वर्ष तक का कोई भी बच्चा पोलियों की खुराक पिए रह न जाए।
इस लिए आज बच्चों को पोलियों बूथ पर खुराक पिलाई जा रही है, और कल से दो तीन दिन आशा, संगिनी,आंगनवाड़ी, एन जी ओ सुपरवाइजर के द्वारा घर घर तक पोलियों की खुराक पिलाई जाएगी। सरकार का लक्ष्य है कोई भी बच्चा पोलियों की खुराक पिए बिना रह न जाए। कोई भी बच्चा छूटा समझो हमारा मिशन अधूरा।
0 से 5 वर्ष के बच्चों को पिलाई पोलियो की दवा
