जसवंतनगर इटावा।चौ. सुघर सिंह नर्सिंग एंड पैरामेडिकल कॉलेज, जसवंतनगर, इटावा में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का सफल एवं उत्साहपूर्ण आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में खेल भावना, अनुशासन, टीमवर्क तथा शारीरिक एवं मानसिक विकास को प्रोत्साहित करना रहा।
खेलकूद दिवस के दौरान कॉलेज परिसर में उत्साह और उमंग का वातावरण बना रहा। विद्यार्थियों ने विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया और उत्कृष्ट खेल भावना का परिचय दिया।
संस्था के प्रबंध निदेशक श्री अनुज मोंटी यादव ने अपने संदेश में कहा कि खेल केवल शारीरिक क्षमता को ही नहीं, बल्कि आत्मविश्वास, नेतृत्व, अनुशासन और टीम भावना को भी मजबूत करते हैं। स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ सोच का विकास संभव है, जो नर्सिंग एवं पैरामेडिकल जैसे सेवा-प्रधान क्षेत्रों में अत्यंत आवश्यक है।
वहीं संस्था की निदेशक डॉ. रीमा शर्मा ने कहा कि खेलकूद विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास का महत्वपूर्ण माध्यम हैं। नियमित खेल गतिविधियाँ विद्यार्थियों में सकारात्मक ऊर्जा, मानसिक संतुलन और तनाव प्रबंधन की क्षमता विकसित करती हैं, जिससे विद्यार्थी अपने शैक्षणिक एवं व्यावसायिक जीवन में बेहतर प्रदर्शन कर पाते हैं।
इस अवसर पर 100 मीटर दौड़, लंबी कूद, सैक रेस, डिस्क थ्रो, स्लो साइकिल रेस, लेमन स्पून रेस, म्यूजिकल चेयर, शतरंज, कैरम, रस्सी कूद, क्रिकेट मैच, कबड्डी, खो-खो तथा रस्साकशी जैसी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर ग्रुप के निदेशक डॉ. संदीप पाण्डेय, प्रबंधन सदस्य अशांक हनी यादव, गौरव यादव, गौरव भदौरिया, मनीष चौधरी सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहा। सभी ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए खेल भावना को आगे बढ़ाने पर जोर दिया।
कार्यक्रम का समापन सफल आयोजन के साथ हुआ। अंत में कॉलेज प्रशासन द्वारा सभी प्रतिभागियों, आयोजकों एवं सहयोगी स्टाफ के प्रति आभार व्यक्त किया गया।
