लायन सफारी में 15 दिन पूर्व जन्मे तीनों शावकों की आंखें खुली तीनों शावक स्वस्थ

इटावा। इटावा सफारी पार्क की शेरनी नीरजा ने बीते 16 मार्च को शावकों को जन्म दिया गया था। तीनों शावक अपनी मां का दूध पी रहे है। शेरनी भी लगातार सभी शावकों की देखरेख कर रही है। जिसके परिणामस्वरूप तीनों शावक पूर्णतया स्वस्थ है, तीनों शावकों की आंखे पूर्णतया खुल गयी है तथा तीनों शावक मादा है। 15 दिनों के बाद उनके वजन की माप क्रमशः 2.97 किग्रा, 2.70 किग्रा एवं 2.10 किग्रा है। बीते वर्ष 31 मई एवं 01 जून को नीरजा के शावक जिनको माँ द्वारा शावकों को दूध नहीं पिलाया गया था, सफारी पार्क कीपर अजय सिंह एवं आसिफ द्वारा दोनों मादा शावकों को दूध पिलाकर पाला गया है। दोनों मादा शावक अब पूर्णतया मांस खा रहे और 10 माह के हो चुके है। शीघ्र ही दोनों शावकों को नियोनेटल हाउस से स्थानान्तरित कर ब्रीडिंग सेंटर में शेरनी नीरजा के बाड़े के बगल वाले बाड़े में स्थानांतरित किया जाएगा ताकि पांचों शावक भविष्य में एक साथ रहकर सफारी के लिए तैयार हो सके। बीते 22 फरवरी को जनपद इटावा के चकरनगर क्षेत्र के एक स्कूल से 01 मादा गुलदार शावक को रेस्क्यू किया गया था जिसे सफारी पार्क में रखा गया है। वह पूर्णतया स्वस्थ है और पर्याप्त मात्रा में अपना आहार ग्रहण कर रहा है। इसी प्रकार सामाजिक वानिकी प्रभाग बिजनौर के चांदपुर रेंज के ग्राम लतीफपुर से 02 गुलदार (तेन्दुआ) नर शावक जिन्हें मादा गुलदार (तेन्दुआ) द्वारा छोड़ दिया गया था, जिनकी बेहतर देखरेख हेतु दिनांक 24.03.2025 को इटावा सफारी पार्क सफारी पार्क में लाया गया था। सफारी पार्क के कीपर जगदीश द्वारा इन शावकों को समय समय पर दूध पिलाया जा रहा है। दोनों शावक अब स्वस्थ प्रतीत हो रहे है। सफारी पार्क के वन्यजीव चिकित्सकों द्वारा सभी शावकों के स्वास्थ्य पर निरन्तर नजर रखी जा रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *