इटावा। थाना बसरेहर थाना पुलिस को मिली बड़ी सफलता: 3 गांजा तस्कर को करीब 15 लाख के माल के साथ किया गिरफ्तार
इटावा पुलिस ने एक बार फिर अपने सतर्कता और कुशल कार्यशैली का परिचय देते हुए गांजा तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है।
इस अभियान में पुलिस ने तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है और उनके कब्जे से 1 कुंतल से अधिक गांजा बरामद किया गया है, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 15 लाख रुपये और परिवहन में प्रयुक्त एक ट्रक जिसकी अनुमानित कीमत 35 लाख रुपए आंकी जा रही है।
इटावा पुलिस को गुप्त सूत्रों से जानकारी मिली कि जिले में गांजा तस्करी का एक बड़ा नेटवर्क सक्रिय है, जिसके बाद एसएसपी संजय कुमार वर्मा के निर्देशन में बसरेहर थाना पुलिस ने गांजे की बड़ी खेप पकड़ी
तस्करों के कब्जे से बड़ी मात्रा में गांजा बरामद किया गया है।
गिरफ्तार किए गए तस्करों के पास से 1 कुंतल से अधिक गांजा बरामद किया गया है, जिसकी बाजार में अनुमानित कीमत लगभग 15 लाख रुपये बताई जा रही है।
तस्कर लंबे समय से नशीले पदार्थों की तस्करी में संलिप्त थे और इसे विभिन्न इलाकों में सप्लाई कर रहे थे
एसएसपी इटावा संजय कुमार ने इस नेटवर्क में अन्य लोगों के गिरफ्तारी कर जल्द खुलासा करने की कही बात
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम की सराहना की और उन्हें पुरस्कृत किया।
यह पूरी कार्रवाई एसएसपी संजय कुमार और एसपी ग्रामीण सत्यपाल सिंह के निर्देशन में सीओ सैफई पहुप सिंह, इंस्पेक्टर जितेन्द्र प्रसाद शर्मा प्रभारी एसओजी, उ0नि0 नागेन्द्र चौधरी प्रभारी सर्विलान्स और समित चौधरी थानाध्यक्ष बसरेहर, उ0नि0 सौरभ राणा, उ0नि0 जसवन्त और उनकी टीम ने की कार्यवाही।