सदर विधायक सरिता भदौरिया ने किया पार पट्टी क्षेत्र का दौरा, बाढ़ पीड़ितों को बांटी राहत सामग्री

इटावा, 3 अगस्त — सदर विधायक सरिता भदौरिया ने शनिवार को पार पट्टी क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित गांवों का दौरा किया और प्रभावित लोगों को राहत सामग्री वितरित की। उनके साथ जिलाधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ल भी मौजूद रहे।

चंबल नदी में जल स्तर बढ़ने से ग्राम पछांयगाँव व बसवारा सहित आसपास के क्षेत्रों में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है। विधायक एवं जिलाधिकारी ने इन गांवों में पहुंचकर स्थिति का स्वयं जायजा लिया और पीड़ित परिवारों को राहत सामग्री सौंपी।

राहत सामग्री में भोजन, शुद्ध पेयजल, कपड़े और आवश्यक दवाइयां शामिल थीं। इस मौके पर विधायक सरिता भदौरिया ने कहा, “उत्तर प्रदेश सरकार, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में, बाढ़ पीड़ितों को हरसंभव मदद पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है। प्रशासन लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए है।”

इस दौरान उप जिलाधिकारी विक्रम राघव, तहसीलदार राजकुमार सहित कई प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *