नशेड़ियों ने युवक को लाठी डंडों और चाकू से किया घायल

भरथना,इटावा। भरथना कोतवाली ग्रामीण क्षेत्र के ग्राम पालीखुर्द में बीती रात नामजद शराबियों ने सिंचाई के ट्यूबवेल सो रहे एक युवा किसान को लाठी डंडों से पीटकर और चाकुओं से हमला कर बुरी तरह से घायल कर दिया,युवा किसान की चीख पुकार सुनकर खेतों की सिंचाई कर रहे चाचा घटना स्थल की ओर दौड़ा इसी बीच दबंग शराबी तमंचे से फायर करके मौके से भाग जाने में सफल हो गए।

नशेड़ियों के प्राण घातक हमका से घायल अभिषेक यादव 28 बर्ष पुत्र भूपेंद्र सिंह यादव को उसका चाचा इंद्र मोहन 50 बर्ष पुत्र धर्मपाल यादव निवासी पालीखुर्द आनन फानन में उठाकर भरथना कोतवाली पहुंचा। जहां लहूलुहान अभिषेक यादव के चाचा ने पुलिस को बताया कि घटना की रात करीब 10 बजे वह ग्राम नगला इंदी स्थित अपनी खेतों पर लगे ट्यूबवेल से खेतों की सिंचाई के रहा था,जबकि उसका भतीजा अभिषेक यादव ट्यूबवेल पर सो रहा था। इसी बीच गांव निवासी नामजद नशेड़ी ट्यूबवेल पर शराब पीने पहुंच गए जिन्हें भतीजे अभिषेक ने ट्यूबवेल पर शराब पीने से मना कर दिया। इसी बात से नाराज नामजद शराबियों ने भतीजे अभिषेक के साथ लाठी डंडों से मारपीट शुरू करदी भतीजे के विरोध करने पर नामजदों ने चाकू निकाल कर जान लेवा कई हमले कर दिए जिसकी चीख पुकार सुनकर जैसे ही वह सिंचाई छोड़कर घटना स्थल की ओर दौड़ा नामजद दबंग शराबी तमंचे से फायर करते हुए घटना स्थल से भाग जाने में सफल हो गए।
पुलिस ने घटना की जानकारी कर लहुलुहान घायल अभिषेक को इलाज के लिए भरथना चिकित्सालय भर्ती कराया है और शिकायत की जांच शुरू करदी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *