इटावा। इटावा में मारुति एजेंसी में कार और अन्य सामान को ढोने वाली लिफ्ट नीचे गिर गई, जिससे कार एजेंसी के पांच कर्मी दबकर घायल हो गए। हादसे के बाद आनन फानन में घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। जहां डॉक्टर उनके उपचार में जुट हुए है। यह घटना थाना फ्रेंड्स कॉलोनी क्षेत्र के पक्का बाग स्थित कुलदीप मारुति एजेंसी की बताई जा रही है। जिला अस्पताल में भर्ती घायल लिफ्ट ऑपरेटर अमरीश कुमार ने बताया कि एजेंसी पर लगी लिफ्ट में रोज कार्य ऊपर से नीचे और नीचे से ऊपर जाती थी पर आज अचानक उसका तार टूट गया जिससे लिफ्ट गिर पड़ी, और मेरे साथ अन्य चार लोग भी थे जो की गंभीर रूप से घायल हो गए जानकारी के मुताबिक थाना फ्रैंड्स कॉलोनी के पक्का बाग क्षेत्र में स्थित कुलदीप मारुति कार एजेंसी में मंगलवार को एजेंसी में लगी लिफ्ट अचानक से टूट गई। इस हादसे के बाद एजेंसी में हड़कंप मच गया। लिफ्ट में दबे सभी कर्मियों को तत्काल बाहर निकाला गया और एजेंसी के कर्मचारियों के द्वारा सभी को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
घायल कर्मियों में इमरान, सुमित, आदेश, राजू, अंबरीश दबकर बताए जा रहे है। यह सभी कर्मचारी लिफ्ट से कार उतार रहे थे तभी यह हादसा हो गया। लिफ्ट टूटने से हुए जोरदार धमाके की आवाज सुनकर अन्य कर्मचारियों में अफरा तफरी मच गई। जिला अस्पताल इमरजेंसी के डॉक्टर सौरभ गुप्ता ने बताया कि जिला अस्पताल में लिफ्ट टूटने से पांच मरीजों को भर्ती कराया गया है और उनको हम लोगों ने प्राथमिक उपचार देकर जिला अस्पताल में भर्ती कर लिया है इसी के साथ-साथ चिकित्सक ने बताया कि सभी घायलों का सीटी स्कैन और अन्य जांच करवाई जा रही है जब इन जाटों की रिपोर्ट आ जाएगी तभी पता चल पाएगा कि किसी को कितनी गंभीर छोटी हैं और उनको रेफर करना है या नहीं इसी के साथ-साथ चिकित्सक ने बताया कि फिलहाल अभी सभी घायलों की हालत स्थिर है। सीटी स्कैन रिपोर्ट का इंतजार है। पुलिस को घटना की जानकारी दे दी गई है।