इटावा। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के आदेशानुसार उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों में हाल ही में हुए महाकुंभ का पवित्र अमृत जल पहुंचने के निर्देश दिए गए थे जिसके अनुक्रम में इटावा से फायर ब्रिगेड की महाकुंभ में गई गाड़ी लौटते समय अपने टैंक में महाकुंभ का अमृत जल भरकर इटावा पहुंची है।
इटावा रिजर्व पुलिस लाइन स्थित मंदिर प्रांगण में सनातन विधि अनुसार पूजा अर्चना करके अमृत जल से कलशो को भर गया एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार के द्वारा उनका पूजन किया गया। एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने विधि-विधान से पूजन के बाद इस जल का वितरण किया। फायर ब्रिगेड की गाड़ियां कुंभ में सेवा कार्य के लिए गई थीं। वापसी में वे यह पवित्र जल लेकर आईं।
एसएसपी ने बताया कि इटावा रिजर्व पुलिस लाइन में अमृत जल रखा हुआ है एवं मैंने स्वयं इस जल से रुद्राभिषेक और जल अभिषेक किया। इसके बाद श्रद्धालुओं को जल वितरित किया गया इटावा एसएसपी ने श्रद्धालुओं के साथ-साथ रिजर्व पुलिस लाइन में पहुंचे पत्रकार बंधुओ को भी अमृत जल से भारी बोतलों का वितरण किया। पुलिस प्रशासन ने आमजन की आस्था को देखते हुए जल वितरण का निर्णय लिया। इटावा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जो श्रद्धालु महाकुंभ का अमृत जल लेना चाहे वह पुलिस लाइन आकर यह जल प्राप्त कर सकते हैं। जल वितरण की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में लोग पुलिस लाइन पहुंचे। स्थानीय श्रद्धालु सौरभ दुबे ने कहा कि महाकुंभ जाने का अवसर सभी को नहीं मिलता। प्रशासन द्वारा अमृत जल उपलब्ध कराना सराहनीय कदम है। श्रद्धालु इस जल को घर ले जाकर पूजा-अर्चना करेंगे। महाकुंभ हिंदू धर्म का सबसे बड़ा धार्मिक आयोजन है। इसमें देश-विदेश से करोड़ों श्रद्धालु गंगा,यमुना और सरस्वती के संगम में स्नान करने आते हैं।