इटावा। इटावा में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत 248 जोड़ों की शादी संपन्न हुई। मुख्यातिथि बीजेपी की सदर विधायक सरिता भदौरिया पहुंची। नव दंपत्तियों को नए जीवन की शुरुआत करने पर आशीर्वाद दिया। कार्यक्रम जिला समाज कल्याण विभाग के नेतृत्व में शादी समारोह कार्यक्रम संपन्न हुआ। जानकारी के मुताबिक बुधवार को कृषि दुग्ध महाविद्यालय ग्राउंड पर मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें जिले भर से अलग-अलग विभागों के द्वारा कुल 248 जोड़ों का विवाह संपन्न कराया गया है। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर बीजेपी से सदर विधायक सरिता भदोरिया,पूर्व सांसद प्रेमदास कठेरिया समेत भाजपा नेता नव दंपतियों को आशीर्वाद देने पहुंचे और उनके नए जीवन की शुरुआत को लेकर उनको बधाई दी।
गैर तालाब है कि उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा गरीब कन्याओं के विवाह के लिए मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना चलाई जा रही है। जिसके तहत जिले भर के विभिन्न ब्लॉकों से विभिन्न विभागों को जिम्मेदारों देकर गरीब परिवार की बेटियों की शादी कारवाई जाती है।
रविंद्र शशि शेखर जिला समाज कल्याण अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया है कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 248 जोड़ों का विवाह संपन्न कराया गया है। जिसमें चार जोडे मुस्लिम समुदाय से हैं। मुख्य अतिथि श्रीमती सरिता भदोरिया मुख्यातिथि के तौर पर जोड़ों को आशीर्वाद देने पहुंची थी। विधि विधान के तहत विवाह संपन्न हुआ और लोग भी इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पूरी तरीके से सहयोग कर रहे हैं। सरकार द्वारा 51 हजार का पैकेज इस विवाह में दिया जाता है।