इटावा। जनपद के भरथना कस्बे की एक 13 वर्षीय नाबालिग छात्रा के अपहरण और उसके साथ लगातार छह दिनों तक दुष्कर्म का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। घटना ने न केवल जिले में सनसनी फैला दी है, बल्कि प्रशासन और कानून-व्यवस्था पर भी गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। छात्रा 26 अप्रैल की शाम अपने घर से साइकिल पर सब्जी लेने निकली थी, लेकिन देर रात तक वापस न लौटने पर परिजनों ने भरथना थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पीड़िता के परिजनों के अनुसार, कार सवार विष्णु नामक युवक ने लड़की का अपहरण कर उसे नशीला पेय पिलाया और फर्जी पहचान पत्र का उपयोग कर एक ओयो होटल में कमरा बुक किया। वहीं आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म किया। पीड़िता ने बयान में बताया कि बाद में विष्णु ने उसे अपने दो साथियों नारायण और संजय के हवाले कर दिया, जिन्होंने उसे छह दिन तक अलग-अलग स्थानों पर घुमाकर दुष्कर्म किया। एक मई को छात्रा को सैफई क्षेत्र से बरामद किया गया। इसके बाद उसे इटावा के सखी सेंटर में रखा गया और मेडिकल परीक्षण कराया गया। बाल कल्याण समिति के आदेश पर छात्रा को बाद में परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सत्यपाल सिंह ने बताया कि घटना में नामजद तीन युवकों में से एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि अन्य की तलाश जारी है। पुलिस होटल में फर्जी आईडी से कमरा बुक किए जाने की भी जांच कर रही है। उन्होंने कहा कि पीड़िता की मेडिकल रिपोर्ट और मजिस्ट्रेट के समक्ष दिए गए बयान के आधार पर साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। छात्रा के माता-पिता बेहद सदमे में हैं। बेटी के साथ हुए अपराध के बाद वे टूट चुके हैं और पूरे परिवार को लेकर मानसिक तनाव में हैं। पुलिस और प्रशासन परिजनों को काउंसलिंग और सुरक्षा मुहैया कराने की कोशिश में जुटा है। यह मामला बाल सुरक्षा और कानून व्यवस्था के लिए एक कठोर संदेश है कि जब तक अपराधियों के विरुद्ध त्वरित और कठोर कार्रवाई नहीं होगी, तब तक बेटियां असुरक्षित रहेंगी।
सब्जी लेने निकली नाबालिग छात्रा का अपहरण कर किया 6 दिनों तक दुष्कर्म
