पीडीए जिला प्रभारी उदयभान सिंह यादव ने पीडीए चर्चा कार्यक्रम में युवाओं में भरा जोश

सैफई (इटावा)। समाजवादी पार्टी के तत्वाधान में चलाए जा रहे पी०डी०ए० चर्चा कार्यक्रम का आज ब्लॉक के सेक्टर चिथोनी के अंतर्गत गांव बिरोली में पी डी ए चर्चा कार्यक्रम हुआ कार्यक्रम की अध्यक्षता जबर सिंह ने की इस कार्यक्रम को मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित करते हुये समाजवादी पार्टी इटावा के पी डी ए कार्यक्रम के जिला प्रभारी उदयभान सिंह यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी ने PDA की शुरुआत की है और गांव गांव में जाकर भा जा पा सरकार द्वारा पी डी ए के साथ जो हो रहा है वह पी डी ए के बीच बैठकर उनसे चर्चा करने को कहा है तब से भारतीय जनता पार्टी बौखला गई है भारतीय जनता पार्टी के नेता बौखला गये है।

उन्होंने सभी लोगों को PDA से जुड़ने के लिए आवाहन किया और आग्रह किया और बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी सपने को पूरा करने के लिए आगे आए जो संविधान के साथ खिलवाड़ कर रहे है उनको आने वाले समय में सबक सिखाए। भारतीय जनता पार्टी के लोग संविधान और शिक्षा से वंचित रखना चाहते हैं अगर हम शिक्षित हो जाएंगे तो हक और अधिकार मांगने लगेंगे उन्होंने 2027 के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को हराने का कार्य करे। वर्तमान भाजपा सरकार द्वारा दलित,पिछड़े,अल्पसंख्यक,महिलाओं के ऊपर की जा रहे पक्षपात,शोषण,उत्पीड़न,तथा सामाजिक न्याय के विरुद्ध पी०डी०ए० जन पंचायत के माध्यम से लोकतंत्र और संविधान को मजबूती से लागू करना समाजवादी पार्टी का मुख्य लक्ष्य हैं।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित विशिष्ट अतिथि डॉo अरविंद यादव ने कहा कि आज पी डी ए कार्यक्रम के माध्यम से हम जगाने का कार्य कर रहे है कि वर्तमान में देश प्रदेश की सरकार पी डी ए के हकों को छीन रही है।
आज के कार्यक्रम में प्रमुख रूप पधारे प्रदेश सचिव जनवेद भोजवाल, विधानसभा अध्यक्ष रामनरेश यादव, चंदगी राम यादव, हरी मोहन दुबे, प्रदीप यादव, सीमा पाल, सुर, रवि यादव विधायक, ब्लॉक अध्यक्ष संतोष शाक्य, विजय यादव, विनोद कुमार, राजेंद्र निराला , लक्ष्मी देवी प्रधान, कृपा राम प्रधान, रणवीर सिंह, प्रिंस यादव, लायक सिंह, ईश्वर दयाल, उपेंद्र सिंह, अवनीश शर्मा, राकेश जाटव, अर्जुन सिंह पाल, सुनील कांत, सतीश कुमार, बलवीर सिंह, राम प्रकाश, दिलावर सिंह आदि लोग प्रमुख रूप से उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन मोहित शाक्य ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *