(प्रेम कुमार शाक्य)
जसवंतनगर/इटावा। ईदगाह मस्जिद में शनिवार सुबह मुस्लिम समुदाय ने पूरे उत्साह और श्रद्धा के साथ ईद-उल-अजहा यानी बकरीद की नमाज अदा की। नमाज के बाद एक-दूसरे को गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी गई और अमन-शांति की दुआ मांगी।
सुबह साढ़े सात बजे ईदगाह मस्जिद में ईमाम हाफिज शमीउद्दीन फारूकी की अगुवाई में नमाज अदा की गई, जिसमें नगर और आसपास के ग्रामीण इलाकों से बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक सभी साफ-सुथरे, नए परिधान और रंग-बिरंगी टोपियों में सजे हुए नजर आए। त्योहार की रौनक सुबह से ही क्षेत्र में नजर आने लगी थी। नमाज के दौरान भाईचारे, एकता और देश के लिए अमन की दुआ की गई। नमाज के बाद लोगों ने एक-दूसरे को गले लगाकर ईद की बधाइयां दीं, जिससे माहौल खुशनुमा हो गया।
ड्रोन से निगरानी,प्रशासन रहा सतर्क
ईद की नमाज को सकुशल संपन्न हो इसके लिए प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए थे। नगर क्षेत्र में ड्रोन कैमरों से निगरानी की गई ताकि किसी भी प्रकार की अनहोनी पर तुरंत कार्रवाई हो सके।
इस दौरान एसडीएम कुमार सत्यम जीत, सीओ आयुषी सिंह, तहसीलदार दिलीप कुमार, थाना प्रभारी निरीक्षक राम सहाय सिंह मौके पर मौजूद रहकर सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभाले रहे।
पालिका अध्यक्ष सत्यनारायण शंखवार व अधिशासी अधिकारी श्याम बचन सरोज की ओर से विशाल स्टॉल लगाकर पेयजल की व्यवस्था की गई। इसके साथ ही बच्चों को बिस्किट व टॉफियां भी वितरित की गईं, जो आकर्षण का केंद्र रहीं।
ईद-उल-अजहा के दिन कुर्बानी का विशेष महत्व है। मान्यता है कि पैगंबर हजरत इब्राहीम अल्लाह की राह में अपनी सबसे प्यारी चीज कुर्बान करने को तैयार हो गए थे, उसी की याद में यह त्यौहार मनाया जाता है।