इटावा ।संत विवेकानंद सीनियर सेकेंड्री पब्लिक स्कूल में चल रहे वार्षिक स्पेक्ट्रम खेल महोत्सव मे आयोजित हुई योग प्रतियोगिता! योग प्रशिक्षक महेन्द्र सिंह के दिशा निर्देशन में सब जूनियर वर्ग में कक्षा 5 एवं 6 के सैकड़ो छात्र-छात्राओं ने योग प्रतियोगिता में भाग लेकर शानदार प्रदर्शन किया।
संस्था के प्रधानाचार्य /निदेशक डॉक्टर आनंद ने योगा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए छात्र छात्राओं से कहा कि योग न केवल बच्चों के शारीरिक विकास में सहायक है, बल्कि यह मानसिक संतुलन भी बनाए रखता है। योग के माध्यम से बच्चों में सर्वांगीण विकास होता है, जो उनकी सफलता के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहां कि हमारे संस्था में बच्चों की टीचिंग के साथ साथ आल राउंड डवलपमेंट पर भी ध्यान दिया जाता है। इसी का परिणाम है कि बालक बालिकाएं अनेक प्रतियोगिताओं में बेहतर प्रदर्शन कर विद्यालय का नाम रोशन कर रहे है।
योग प्रतियोगिता में सब जूनियर वर्ग बालक में कक्षा 5 में कृष्णा यादव ने प्रथम कक्षा आयुष ने द्वितीय, कक्षा 6 के अभि कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
सब जूनियर बालिका वर्ग में बेटियों ने भी दिखाया दमखम कक्षा 6 में आराध्या गुप्ता ने प्रथम, कक्षा 5 की जाह्नवी ने द्वितीय एवं कक्षा 5 की ही श्रृष्टि ने तृतीय स्थान प्राप्त किया!
प्रतियोगिता में होनहारों ने प्रणायाम, सूर्य नमस्कार ताड़ासन, भुजंगासन, उष्टासन त्रिकोणात्मक योगा की विभिन्न विधाओं का प्रदर्शन किया।
संस्था के प्रबंधक डॉक्टर विवेक यादव ने वार्षिक स्पेक्ट्रम खेल महोत्सव में भाग ले रहे नन्हे मुन्ने बच्चों के साथ ही विजेता छात्र छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की