इटावा। चकरनगर तहसील क्षेत्र के महत्वपूर्ण पांडरी बाबा मार्ग पर किए गए लोक निर्माण विभाग (PWD) के पेंचवर्क (सड़क मरम्मत) कार्य की गुणवत्ता पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। आरोप है कि कार्य पूरा होने के मात्र एक सप्ताह के भीतर ही सड़क जगह-जगह से उखड़ने लगी है, जिससे सरकारी विभाग की कार्यप्रणाली और ठेकेदारों के गठजोड़ की पोल खुल गई है।
गुणवत्ता की खुली पोल
स्थानीय निवासियों और यात्रियों के अनुसार, पांडरी बाबा मार्ग पर गड्ढों की शिकायत के बाद हाल ही में पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा मरम्मत का कार्य शुरू कराया गया था। लेकिन यह पेंचवर्क पूरी तरह से मानकों के विपरीत किया गया। घटिया सामग्री के इस्तेमाल और कार्य में लापरवाही का नतीजा यह हुआ कि नई बिछाई गई डामर की परत कुछ ही दिनों में टूटना और उखड़ना शुरू हो गई।
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
इस खराब गुणवत्ता के कार्य से आक्रोशित होकर, स्थानीय लोगों ने उखड़ती हुई सड़क का एक वीडियो बनाया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि मरम्मत की परतें हाथ से भी आसानी से उखड़ रही हैं, जो विभाग द्वारा किए गए कार्य की सच्चाई और पारदर्शिता को दर्शाती है।
उच्चाधिकारियों से जाँच की मांग
चकरनगर क्षेत्र का यह मार्ग अत्यंत महत्वपूर्ण है, और ऐसे में सड़क का इतनी जल्दी खराब हो जाना यात्रियों के लिए भारी परेशानी का सबब बन गया है। यह मामला पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों और संबंधित ठेकेदारों की जवाबदेही पर बड़ा प्रश्नचिह्न लगाता है। जनता ने इस पूरे मामले की उच्च स्तरीय जाँच करने और दोषी अधिकारियों व ठेकेदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
