इटावा।अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस, शक्ति और असाधारण भावना का एक शक्तिशाली अनुस्मारक एवं महिलाओं के अमूल्य योगदान और उनके अस्तित्व का हार्दिक उत्सव है।
इसी भावना के साथ आज यश इंटरनेशनल स्कूल में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलित कर एवं विशिष्ट अतिथियों का स्वागत करके हुई। महिला थाना प्रभारी निर्मला कुमारी एवं अर्चना सिन्हा डाइट कॉर्डिनेटर ने विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत की।
सभी उपस्थित महिलाओं ने कार्यक्रम में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
कई तरह की रोचक खेल जैसे ग्लास पिरामिड, सारी फोल्डिंग, रंग पढ़िए में पुरस्कार भी जीते।
प्रधानाचार्य, श्रद्धा दुबे ने महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि “हम उन सभी अनगिनत भूमिकाओं का सम्मान करते हैं जो महिलाएं अनुग्रह के साथ गले लगाती हैं और जीवन के हर क्षेत्र में वे जो साहस दिखाती हैं।”
डायरेक्टर, डॉ अरुण तोमर ने कहा कि “यह दिवस हमें महिलाओं द्वारा समाज में दिए गए योगदान और उनके संघर्ष कि याद दिलाता है। यह पूरे समाज की जिम्मेदारी है कि हम समय समय पर सभी महिलाओं को, चाहे वह मां के रूप में हों, या बहन, पत्नी और बेटी के रूप में हों, यह एहसास कराएं कि वह कितनी खास हैं।”
कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित महिलाओं को उनके बहुमूल्य समय के लिए प्रशस्ति पत्र देकर उनका धन्यवाद किया गया।