भरथना इटावा।प्रयागराज बोर्ड परीक्षा में बीते दिन गुरुवार को इंटर मीडिएट के एक परीक्षार्थी का फिजिक्स विषय का पेपर खराब हो गया था,जिसके कारण परीक्षार्थी परेशान होकर डिप्रेशन का शिकार हो गया और आत्महत्या का मन बना बैठा,लेकिन ऐसा करने से पहले परीक्षार्थी ने अपनी पीड़ा युक्त एक फोटो वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल किया भरथना पुलिस ने तत्काल संज्ञान में लेकर परीक्षार्थी समेत उसके परिजनों से सम्पर्क कर उसकी काउंसिलिंग शुरू दी और उसकी जान बचाली, पुलिस की इस अच्छी कार्यशैली को लेकर क्षेत्र में प्रशंसा की जा रही है।
भरथना कोतवाली ग्रामीण क्षेत्र के ग्राम साम्हों अन्तर्गत गांव के एक 17 वर्षीय इंटर मीडिएट के परीक्षार्थी ने बीती रात अपने नम्बर से अपनी आत्महत्या करने के प्रयास का एक फोटो वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया था,फोटो वीडियो में परीक्षार्थी ने ब्लेड से अपने दोनों हाथों की नसें कटी हुई दिखाईं थीं,जबकि उक्त फोटो वीडियो पर परीक्षार्थी ने आज फांसी लगाकर आत्महत्या कर लेने के शब्द लिखकर पोस्ट किए थे। परीक्षार्थी के अनुसार विगत दिवस गुरुवार को शाम की पाली में उसका फिजिक्स विषय का पेपर खराब हो गया था,जिसके कारण वह पिछले कई दिनों से बहुत परेशान चल रहा था।हालांकि वायरल फोटो वीडियो हमारा अखबार पुष्टि नहीं करता,लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल फोटो वीडियो को जैसे ही देखा गया,भरथना प्रभारी निरीक्षक देवेन्द्र सिंह और साम्हों पुलिस चौकी इंचार्ज धर्मेंद्र कुमार ने उक्त प्रकरण को गंभीरता से संज्ञान में लेकर बिना समय बिताए सीधे परीक्षार्थी और उसके परिजनों से सम्पर्क परीक्षार्थी की कई घंटे काउंसिलिंग कर उसको ऐसा करने से रोक लिया जिससे परीक्षार्थी की जान बच गई। परीक्षार्थी ने पुलिस प्रशासन को ऐसा नहीं करने का लिखित वादा किया है।
भरथना पुलिस प्रशासन द्वारा एक परीक्षार्थी की जान बचाने को लेकर प्रभारी निरीक्षक देवेन्द्र सिंह और उपनिरीक्षक धर्मेंद्र कुमार की क्षेत्र में प्रशंसा की जा रही है।