शिवपाल सिंह ने सरकार पर साधा निशाना बिजली और रोजगार के मुद्दों पर बोला हमला

भरथना,इटावा। इटावा जनपद के कस्बा भरथना क्षेत्र में एक निजी कार्यक्रम में पहुंचे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव व जसवंतनगर के विधायक शिवपाल सिंह यादव का पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत सम्मान किया,इस दौरान,शिवपाल सिंह यादव ने मंच पर संबोधित करते हुए सरकार पर निशाना साधा और कहा कि वर्तमान सरकार में किसान,युवा और सभी लोग परेशान हैं।

नौजवान बेरोजगार युवाओं को नौकरियां नहीं मिल रही हैं और अगर मिल भी रही हैं तो आउटसोर्सिंग पर मिल रही हैं,जिनका वेतन 14 हजार रुपये है,लेकिन कट-कट कर हाथ में उन्हें 8 हजार रुपये मिलते हैं। इसके अलावा,उन्होंने बिजली की बढ़ती दरों पर भी हमला किया और कहा कि लोगों को महंगी बिजली के कारण भारी परेशानी बढ़ रहीं हैं।
सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी इन मुद्दों को लेकर लड़ाई लड़ रही है जिसमें जनता का पार्टी को भरपूर सहयोग मिल रहा है। उन्होंने कहा कि 2027 में भारतीय जनता पार्टी को हटाकर प्रदेश में समाजवादी पार्टी को लाना है और जब समाजवादी पार्टी आएगी तभी जनता की सुनवाई होगी। उन्होंने कहा कि युवाओं को भी नौकरी मिलने का काम किया जाएगा।
कार्यक्रम के दौरान दिवियापुर के विधायक प्रदीप यादव,पूर्व प्रमुख हरिओम यादव,भरथना पालिका अध्यक्ष अजय यादव उर्फ गुल्लू,सांसद प्रतिनिधि ध्रुव यादव उर्फ चीनी सहित बड़ी संख्या में समाजवादी पार्टी के नेता पदाधिकारी,कार्यकर्ता और मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *