भरथना,इटावा। रंगोत्सव के पावन पर्व होली के उपलक्ष्य में ओम श्री पागलबाबा गंगासागर धाम मोढी भरथना में आगामी 16 मार्च को आपसी प्रेम सौहार्द का प्रतीक होली पर्व पर होली मिलन समारोह का आयोजन किया जायेगा।
ओम श्री पागलबाबा गंगासागर धाम मोढी भरथना के मुख्य न्यासी श्याम सुन्दर चौरसिया ने क्षेत्रीय धर्म प्रेमियों से समारोह में भाग लेने की अपील करते हुए बताया कि होली के पावन पर्व पर 16 मार्च दिन रविवार की सांय होली के रंग पागलबाबा के संग फूलों की होली बडे ही धूमधाम के साथ खेली जायेगी तथा संगीतमयी ध्वनियों के बीच आकर्षक झाँकी व उनके नृत्य प्रस्तुत किये जायेगें।