अपराधियों के फिर हौसले बुलंद दिनदहाड़े सेल्समैन से 45 हजार रुपये की सिगरेट लूट

इटावा। फ्रेंड्स कॉलोनी थाना क्षेत्र के महेरा चुंगी के पास गुरुवार दोपहर दिनदहाड़े हुई लूट की घटना ने पुलिस प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। फ्रेंड्स इंटरप्राइज के डिस्ट्रीब्यूटर का एक सेल्समैन जब परचून दुकानों पर सिगरेट की सप्लाई देने निकला था, तभी चार अज्ञात लुटेरे दो स्कूटी पर सवार होकर आए और उससे करीब 45 हजार रुपये मूल्य की सिगरेट से भरा बैग लूट ले गए। घटना के तीन दिन बीतने के बावजूद न तो पीड़ित की रिपोर्ट दर्ज की गई है और न ही लुटेरों की गिरफ्तारी हुई है। यह पूरी वारदात पास की दुकानों में लगे CCTV कैमरों में रिकॉर्ड भी हो गई है, जिसमें लुटेरे बैग लूटकर भागते नजर आ रहे हैं। फ्रेंड्स कॉलोनी निवासी वैभव अवस्थी, जो ITC उत्पादों के अधिकृत डिस्ट्रीब्यूटर हैं, के अनुसार उनका सेल्समैन शिवकुमार (निवासी चांदनपुर, इकदिल) गुरुवार को सुबह साढ़े 11 बजे सिगरेट और अन्य सामान लेकर बाजार में सप्लाई के लिए निकला था। दोपहर करीब एक बजे महेरा चुंगी से महेरा फाटक की ओर जाते समय वोल्टास एजेंसी के सामने यह लूट की घटना हुई। पीड़ित ने घटना के तुरंत बाद 112 नंबर पर सूचना दी, जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची और CCTV फुटेज खंगाले। इसके बाद पीड़ित ने डिस्ट्रीब्यूटर के साथ मिलकर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने की तहरीर दी, लेकिन 72 घंटे बाद भी कोई एफआईआर दर्ज नहीं की गई है। जब इस संबंध में थाना प्रभारी अमित मिश्रा से पूछा गया तो उन्होंने इसे लूट के बजाय टप्पेबाजी की घटना बताते हुए कहा कि उन्हें अब तक कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। उन्होंने बताया कि संबंधित चौकी प्रभारी अवकाश पर हैं, शायद उनको दी गई हो, तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। इस लापरवाही से नाराज व्यापार संगठन के नेताओं ने सोमवार को एसएसपी कार्यालय पहुंचकर शिकायत दर्ज कराने का निर्णय लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *