भरथना,इटावा। भरथना कोतवाली अंतर्गत ऊसराहार भरथना मार्ग स्थित ग्राम भोली और नगला अजीत के मध्य सोमवार की रात उस समय चीख पुकार के बीच आस पास के वाशिंदो में हाहाकार मच गया। जब 35 श्रद्धालुओं से भरी एक ट्रैक्टर ट्रॉली और 15 बारातियों को लेकर तेज रफ्तार दौड़ी जा रही पिकअप की आमने-सामने से जोरदार भिड़ंत हो गई जिसमें सभी करीब आधा सैकड़ा लोग घायल हो गए।जिममें 13 लोगो के अधिक चोटें आईं, गम्भीर रूप से घायल तीन लोगों को प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया।
जनपद औरैया के ग्राम उमरेंग थाना एरवाकटरा निवासी आशीष बाथम ट्रैक्टर ट्राली में अपने परिजन,नाते रिश्तेदार सहित अन्य करीब 35 ग्रामीण श्रद्धालुओं को लेकर एक ट्रैक्टर में सवार होकर लखना कालका मंदिर पर बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर झंडा (नेजा) चढ़ाकर देर रात अपने घर वापस लौट रहा था,जैसे ही उनका ट्रैक्टर ग्राम भोली पुलिया और नगला अजीत के मध्य पहुंचा इसी बीच ऊसराहार की ओर सामने से तेज रफ्तार आ रही पिकअप और ट्रैक्टर में जोरदार टक्कर हो गई जिससे ट्रैक्टर में सवार ग्राम उमरैंन निवासी रामकिशोर, नरेंद्र बाथम,सृष्टि,विद्यावती गीता देवी,रुद्रा व सरोजिनी घायल हो गए,जिनमें से गंभीर रूप से घायल सृष्टि,आशीष और नरेंद्र को प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
जबकि थाना ऊसराहार के ग्राम भिखारीदास (समथर) निवासी कलेक्टर सिंह के लड़के शिवेग की बारात अनंतराम टोल के समीप स्थित ग्राम शाहजहांपुर के लिए जा रहे पिकअप सवार ग्राम भिखारीदास के रूद्र जैन रत्नेश,सोनू कठेरिया, रविंद्र सहित नगला अजीत निवासी रामकिशोर गंभीर रूप से घायल हो गए सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां पर तीन की हालत गंभीर होने के चलते उन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। घटना की सूचना पर पहुंचे पुलिस क्षेत्राधिकारी अतुल प्रधान ने बताया कि ट्रैक्टर और पिकअप की भिड़ंत हुई थी जिसमें 13 लोग घायल हो गए उपचार के लिए भरथना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लाया गया है। वाकी अन्य सभी मामूली चोटिल जरूर थे जो खुद ही अपने हिसाब से इलाज के लिए चले गए।
सड़क पर तेज रफ्तार का कहर तो तब समझ में आया जब लोगों ने घटना स्थल पर ट्रैक्टर के इंजन को दो हिस्सों में पड़ा देखा और पिकअप के परखच्चे उड़े देखे।
घटना के प्रत्यक्षदर्शी ग्राम नगला अजीत निवासी रामकिशोर दोहरे 60 बर्ष पुत्र मनोहर लाल दोहरे ने बताया वह अपनी वाहन धुलाई सेंटर पर लेता हुआ था, इसी बीच दो बाईकों के बीच आमने सामने की भिड़ंत हो गई जिसे वह दौड़ कर बचाने पहुंचे ही थे कि ट्रैक्टर ट्राली और पिकअप की भी जोरदार भिड़ंत हो गई,जिसकी चपेट में आकर वे खुद घायल हो गए और इस घटना को देख दोनों बाइक दुर्घटना वाले फुर्र हो गए।