भरथना,इटावा। शोध पूर्ण करने पर डा.अजय यादव को डॉक्ट्रेट की उपाधि से नवाजा गया।
भरथना कस्बा के मुहल्ला बृजराज नगर निवासी डा. अजय यादव पुत्र नरेश सिंह को इतिहास विषय में शीर्षक ‘‘जनपद इटावा में ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक पर्यटन एवं उसका प्रभाव- एक ऐतिहासिक अध्ययन‘‘ के पूर्ण करने पर डॉ.भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय,आगरा द्वारा डाक्ट्रेट की उपाधि प्रदान की गई है। शोधकर्ता के रूप में डा.अजय यादव ने जनपद में ऐतिहासिक स्थलों एवं पर्यटन के विकास पर विस्तार से जानकारी दी है, जिससे जनपद के ऐतिहासिक स्थलों को प्रामाणिकता एवं पर्यटन के विस्तार को आवश्यक सुझाव एवं बल मिलेगा। उनकी इस उपलब्धि पर उनके इष्टमित्रों व शुभचिंतकों ने उन्हें शुभकामनायें देते हुए उत्साहवर्धन किया।
