इटावा। 14 दिसंबर,दिल्ली पब्लिक स्कूल,इटावा का दो दिवसीय वार्षिक खेल उत्सव बड़ी ही भव्यता के साथ सम्पन्न हुआ,मुख्य अतिथि के रूप में पधारी वर्ल्ड चैंपियन स्पोर्ट्स गर्ल अर्जुन अवॉर्ड विजेता राधा यादव और अर्जुन अवॉर्ड विजेता वर्ल्ड चैंपियन शानदार महिला बॉक्सर निखत जरीन के स्कूल आगमन पर स्कूल के ही शानदार बैग पाइपर बैंड ने बेहतरीन मार्च पास्ट के साथ जोरदार स्वागत कर अतिथियों की अगवानी की।

विद्यालय परिसर में उपस्थित सैकड़ों अभिभावकों की भीड़ ने दोनो ही वर्ल्ड क्लास खिलाड़ियों का तालियां बजाकर हाथ हिलाकर गर्मजोशी से स्वागत किया तो दोनो खिलाड़ियों ने भी भी स्कूल के भव्य मंच से हाथ जोड़कर सभी का अभिवादन स्वीकार किया।

कार्यक्रम का भव्य शुभारंभ मंच से दीप प्रज्वलन और सरस्वती वंदना के साथ शुरू हुआ जिसके बाद विद्यालय के बच्चों ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया और इसी क्रम में सीनियर गर्ल्स ने सुंदर सामूहिक भरतनाट्यम प्रस्तुत करते सबकी तालियां बटोरी।
अन्य प्रस्तुतियों में झूम बराबर झूम गीत पर बच्चों ने बेहद शानदार सामूहिक प्रस्तुति दी।


एसएमजीआई एवम दिल्ली पब्लिक स्कूल,इटावा के चेयरमैन डॉ विवेक यादव ने दोनों अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों का पूरे डीपीएस परिवार की ओर से गर्मजोशी से स्वागत करते हुए कहा कि,आज आप दोनों के आगमन से हमारा जनपद ही नहीं बल्कि पूरा डीपीएस परिवार भी बेहद ही गौरवान्वित हुआ है।
आज हमारे जनपद के लिए बड़े ही गर्व का विषय है कि भारत की दो विश्व विजेता बेटियां डीपीएस के स्पोर्ट डे पर हमारी मेहमान बनी है। आज राधा और निखत ने वर्ल्ड चैंपियन बनकर समाज में बेटियों की परिभाषा भी बदली है। डीपीएस की विशिष्ट उपलब्धियों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि, आज हमारे स्कूल के बच्चों ने भी राष्ट्रीय स्तर पर 72 मेडल्स जीते है यह आप सभी अभिभावकों के सपोर्ट से ही संभव हुआ है। उन्होंने कहा कि किसी भी बच्चे की सफलता तभी पूरी मानी जाती है जब दुनियां में उसके माता पिता उस नाम से जाने जाएं ।
अपने मनपसंद खेल को हमेशा मेहनत और दिल से खेलिए : राधा यादव

मुख्य अतिथि के रूप में पधारी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी,वर्ल्ड चैंपियन राधा यादव ने कहा कि,मेरा देश की सभी बेटियों को यही संदेश है कि,अपनी बेटियों को बेटों की ही तरह खूब प्यार दें और सपोर्ट करें क्यों कि,वे भी दुनियां में आपका खूब नाम रोशन कर सकती है।
पढ़ाई के साथ खेल को भी जीवन का हिस्सा जरूर बनाइए : निखत जरीन

अंतरराष्ट्रीय बॉक्सर,वर्ल्ड चैंपियन निखत जरीन ने कहा कि,आज देश खेल में नए बड़े कीर्तिमान बना रहा है में यही कहूंगी कि अपने बच्चों की प्रतिभा को पहचान कर उसे निखारने में उसकी पूरी मदद कीजिए जिससे वे भविष्य के चैंपियन बनकर अपने देश का नाम रोशन कर सकें ।
अपने प्रेरित उद्बोधन में दोनों खिलाड़ियों ने संयुक्त रूप से सभी बच्चों को मंच से संबोधित करते हुए कहा कि,किसी भी खेल को पूरी मेहनत और पूर्ण मनोयोग से ही खेलना चाहिए। आपके इटावा में बेहतरीन खेल प्रतिभाएं मौजूद है और डीपीएस, प्रतिवर्ष लगातार ऐसी ही खेल प्रतिभाओं को निखारने का बेहतर मौका दे रहा है। उन्होंने सभी अभिभावकों को अपने बच्चों को खेल में आगे बढ़ने में सपोर्ट करने की अपील की।
अगले क्रम में वार्षिक खेलों के शुभारंभ की आधिकारिक घोषणा के साथ सभी खिलाड़ियों को अतिथियों द्वारा अनुशासन और आपसी प्रेम सद्भाव की शपथ दिलाई गई और प्रतीकात्मक रूप से अतिथियों द्वारा रंग बिरंगे गुब्बारों को भी आसमान में छोड़ा गया।

इस अवसर पर एसएमजीआई,डीपीएस के चेयरमैन डॉ विवेक यादव ,वाइस चेयरपर्सन डॉ प्रीति यादव, प्रिंसिपल भावना सिंह,सीबी एसई सिटी कोर्डिनेटर प्रिंसिपल संत विवेकानंद डॉ आनंद, प्रबंध निदेशक मदन हॉस्पिटल डॉ विकास यादव, डायरेक्टर फार्मेसी कालेज डॉ उमाशंकर शर्मा, निदेशक नर्सिंग कालेज डॉ शशि शेखर त्रिपाठी,संत विवेकानंद सीनियर सेकेंडरी भिंड की निदेशक डॉ गीता रूडी, डीपीएस एडमिन डॉ सीमा त्रिपाठी,एसएमजीआई के रजिस्ट्रार परविंदर सिंह सहित एसएमजीआई के सभी स्कूलों और कॉलेजों के डायरेक्टर ,प्रधानाचार्य साहित इटावा सहोदय स्कूलों के सभी प्रिंसिपल और विद्यालय स्टाफ ने दोनों अतिथियों का जबरदस्त अभिवादन किया।
मंच से सीबीएसई सहोदय ग्रुप से जुड़े विभिन्न प्रधानाचार्यों को अतिथियों द्वारा सम्मानित भी किया गया। अंत में धन्यवाद ज्ञापन प्रिंसिपल भावना सिंह ने किया। मंच का सफल संचालन श्रेष्ठा सेठ,
ज्योति गुप्ता ने किया ।
आज की विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में खेल परिणाम

रिले रेस बॉयज (जूनियर) केटेगरी मैं सफायर हाउस प्रथम एमराल्ड हाउस द्वितीय और रूबी हाउस तृतीय रहा। रिले रेस गर्ल्स (जूनियर) केटेगरी में रूबी हाउस प्रथम,एमराल्ड हाउस द्वितीय,सफायर हाउस तृतीय स्थान पर रहा।
100 मीटर रेस बॉयज (सीनियर) केटेगरी में सिद्धांत प्रथम,हर्ष द्वितीय,अभी यादव तृतीय रहे। 100 मीटर रेस गर्ल्स (सीनियर) केटेगरी में यशी जादौन प्रथम, वेदांशी द्वितीय, रिद्धिमा तृतीय रहीं। जिग जैग रेस बॉयज (जूनियर) मैं व्योम प्रताप प्रथम,आराध्या द्वितीय,लक्ष्य यादव तृतीय स्थान पर रहे। जिग जैग रेस गर्ल्स (जूनियर) केटेगरी में में दक्षिता प्रथम,सौरवी त्रिपाठी द्वितीय,रितिशा अग्रवाल तृतीय रहीं। जिग जैग रेस बॉयज (सीनियर) केटेगरी मैं पीयूष कुमार प्रथम,हर्षित द्वितीय,आलोक यादव तृतीय रहे। जिग जैग रेस गर्ल्स (सीनियर) केटेगरी में वैष्णवी यादव प्रथम,पलक तिवारी तृतीय,जाह्नवी यादव तृतीय रही।
शॉट पुट बॉयज (सीनियर) केटेगरी में अमन यादव प्रथम,गौरव यादव द्वितीय,उत्कर्ष तृतीय स्थान पर रहे। शॉट पुट गर्ल्स (सीनियर) केटेगरी में अव्यंशिका सिंह प्रथम,लक्ष्मी द्वितीय,आराध्या तृतीय रही। 200 मीटर रेस बॉयज (जूनियर) मैं शिवा यादव प्रथम,योगेश कुमार द्वितीय,इशू यादव तृतीय रहे। 200 मीटर रेस बॉयज (सीनियर) केटेगरी मैं कृष चौहान प्रथम,प्रिंस यादव द्वितीय,पृथुल कुमार तृतीय रहे। 200 मीटर रेस गर्ल्स (सीनियर) केटेगरी मैं आशी यादव प्रथम,शिप्रा यादव द्वितीय,आयशा यादव तृतीय रही। 100 मीटर रेस बॉयज (जूनियर) केटेगरी मैं अखंड यादव प्रथम,अभिनव सिंह द्वितीय, अरनब पाल तृतीय रहे। 100 मीटर रेस गर्ल्स (जूनियर) केटेगरी मैं रौनक यादव प्रथम, श्रेयांशी द्वितीय,ख्वाइश यादव तृतीय रहीं। टग ऑफ वार बॉयज (सीनियर) केटेगरी में एमराल्ड हाउस प्रथम,रूबी हाउस द्वितीय,सफायर हाउस तृतीय स्थान पर रहा । टग ऑफ वार गर्ल्स (सीनियर) केटेगरी में टग ऑफ वार बॉयज (सीनियर) केटेगरी में एमराल्ड हाउस प्रथम,रूबी हाउस द्वितीय,सफायर हाउस तृतीय स्थान पर रहा ।
इसी प्रकार रिले रेस बॉयज (सीनियर) केटेगरी में रूबी हाउस प्रथम,एमराल्ड हाउस द्वितीय,सफायर हाउस तृतीय स्थान पर रहा।
रिले रेस गर्ल्स (सीनियर) केटेगरी में सफायर हाउस प्रथम, टोपाज हाउस द्वितीय,रूबी हाउस तृतीय स्थान पर रहा। सर्वश्रेष्ठ मार्च पास्ट में टोपाज हाउस प्रथम स्थान पर रहा । दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता में श्रेष्ठ प्रदर्शन के साथ एमराल्ड हाउस प्रथम स्थान पर रहा।अंत में खेलों का समापन राष्ट्रगान के साथ सम्पन्न हुआ।

