बीच रास्ते में खराब हुई स्कूल वैन घंटों फसे रहे मासूम

विजयेंद्र तिमोरी

भरथना,इटावा। भरथना क्षेत्र में निजी स्कूल संचालकों की लापरवाही एक बार फिर सामने आई है। बुधवार को एनएसबी स्कूल की बताई जा रही एक वैन में दो दर्जन से अधिक बच्चों को ठूंसकर भरा गया था। रास्ते में अचानक वैन खराब हो गई,जिसके बाद चालक ने बच्चों को बीच सड़क पर ही उतार दिया। छोटे-छोटे बच्चे कई घंटे तक सड़क किनारे खड़े रहे। देर शाम तक अभिभावकों को इस घटना की जानकारी मिली तो आक्रोश फैल गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, वैन में क्षमता से कहीं अधिक बच्चे भरे हुए थे। सांस लेने तक की जगह नहीं थी। बताया गया कि यह वैन प्राइवेट वाहन को कॉमर्शियल बनाकर स्कूल के नाम पर चलाई जा रही थी। वैन पर स्कूल का नाम तक नहीं लिखा गया था। वैन भरथना ओवरब्रिज के पास खराब हो गई,जिसके बाद वहां से गुजर रहे लोगों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

स्थानीय लोगों ने बताया कि कुछ माह पूर्व भी इसी इलाके में एक स्कूल वैन पलटने से एक मासूम बच्चे की मौत हो गई थी। घटना के बाद भी स्कूल प्रबंधन ने कोई सबक नहीं लिया और अब भी बच्चों की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है।

वीडियो वायरल होने के बाद स्थानीय लोगों ने परिवहन विभाग और शिक्षा विभाग पर भी गंभीर सवाल उठाए हैं। लोगों का कहना है कि बिना फिटनेस और अनुमति के ऐसी वैनें सड़कों पर धड़ल्ले से दौड़ रही हैं, लेकिन प्रशासन आंख मूंदे बैठा है।

घटना के बाद अभिभावकों में भारी रोष है। उन्होंने कहा कि बच्चों को स्कूल भेजना अब जोखिम भरा हो गया है। अभिभावकों ने मांग की है कि संबंधित वैन चालक और स्कूल प्रबंधन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं दोबारा न हों।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *