जिलाधिकारी ने जिला पोषण समिति की ली समीक्षा बैठक, कहा वी.एस.एच.एन.डी. की फीडिंग सही कराई जाए

इटावा । जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में जिला पोषण समिति की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई।
बैठक में सर्वप्रथम जिलाधिकारी ने कहा कि पोषण ट्रैकर ऐप पर गर्भवती महिलाओं के वजन का सही डेटा फीड कराया जाए एवं मेजरिंग एफीशिएंसी पर फर्जी व अनुमानित डाटा न भरा जाए। उन्होंने कहा कि पोषण ट्रैकर ऐप पर सी0वी0ई0 एवं वी0एस0एच0एन0डी0 की भी फीडिंग सही कराई जाए। उन्होंने आंगनवाड़ी को निर्देश दिए कि सिलेंडर आंगनवाड़ी केन्द्रों पर ही रखे जाएं, जो भी ले गए है उनपर नोटिस जारी किया जाए एवं सभी केन्द्रों पर भोजन बनाया जाए। उन्हेंने कहा कि सेम बच्चों की संख्या बढ़ाई जाए एवं नए बच्चों का चिन्हांकन किया जाए। उन्होंने कहा कि कुपोषण को बिल्कुल खत्म किया जाए। उन्होंने कहा कि पोषण ट्रैकर ऐप पर शेष बचे समस्त लाभार्थियों का फेस कैप्चर एवं ई-केवाईसी का कार्य पूर्ण कराया जाये, जिससे शासन द्वारा चलायी जा रही योजनाओं से लाभार्थियों को लाभान्वित किया जा सके। उन्होंने कहा कि पोषण वाटिका बनाई जाए एवं मिशन पंजीकरण के अन्तर्गत 0-6 वर्ष के बच्चों के जन्म प्रमाण पत्र बनवाने की कार्यवाही नियमानुसार करायी जाये। उन्होंने जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देशित किया गया कि ऑगनबाडी कार्यकत्रियों 0 से 06 वर्ष के बच्चों का वजन एवं लम्बाई / ऊँचाई का सही माप कर पोषण ट्रैकर ऐप पर शत् प्रतिशत फीड करे। बच्चों के वजन का सही माप होने से जनपद में सभी बच्चों की चिन्हित श्रेणी के अनुसार स्वास्थ्य लाभ प्रदान किया जा सकेगा, जिससे जनपद का कुपोषण की दर में कमी आयेगी। उन्होंने कहा कि जनपद में चिन्हित समस्त सैम बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कर स्वास्थ्यत जटिलता वाले सैम बच्चों को पोषण पुनर्वास केन्द्र में भर्ती कराना सुनिश्चित करे एवं पोषण् पुनर्वास केन्द्र में भर्ती बच्चों को दी जाने वाली धनराशि का भुगतान ससमय किया जाये। बैठक भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा चलायी जा रही “प्रधानमंत्री मातृ वन्दना योजना एवं मुख्यमंत्र कन्या सुमंगला योजना” के प्रचार प्रसार हेतु जागरूक अभियान चलाया जाये एवं योजना में अधिक अधिक लाभार्थियों का पंजीकरण कराने कराया जाए।
उक्त बैठक के दौरान जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी बनवारी सिंह, ए0सी0एम0ओ0 सहित अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *