पुलिस को संदिग्ध परिस्थितियों में मिला युवक डॉक्टरों ने युवक को किया मृत घोषित

भरथना,इटावा। भरथना कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत भरथना ऊसराहार मार्ग स्थित ग्राम ऊमरसेडा,ग्राम भोली के मध्य शनिवार की देर शाम करीब 7 बजे भरथना पुलिस को सड़क किनारे एक युवक रजनेश 24 पुत्र सत्यनारायन निवासी ग्राम फूलपुर रामायन में मोटर साईकिल सहित पड़ा मिला। जिसे पुलिस ने तत्परता से अचेत पड़े युवक रजनेश को आनन फानन में अपनी गाड़ी में रख कर इलाज के लिए जिला चिकित्सालय पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने रजनेश को मृत घोषित कर दिया।

रजनेश शनिवार की देर शाम भरथना से अपने गांव फूलपुर जा रहा था।
तभी रस्ते में वह अज्ञात कारणों के चलते दुर्घटना ग्रस्त हो गया,और वह अचेत अवस्था में सड़क किनारे पड़ा था,अचानक गस्त पर निकली पुलिस को रजनेश संदिग्ध अवस्था में सड़क किनारे पड़ा मिला।
घटना के बाद रजनेश की मौत की खबर से मृतक युवक के परिजनों में बुरी तरह कोहराम मच गया। पुलिस रजनेश के शव को पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घटना की जांच में जुट गई है।
मृतक तीन भाइयों में इकलौते होनहार युवक था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *